अब Instagram करेगा Corona Virus के बारे में जागरूक, नया फीचर लॉन्च

इंस्टाग्राम ने फीड सेवा को लॉन्च किया है जिससे यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिलेगी

0

कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अब इसमें दिग्गज सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम भी आगे आ गया है। इंस्टाग्राम ने फीड सेवा को लॉन्च किया है जिससे यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिलेगी।

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम ने इस फीचर का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है।

इंस्टाग्राम का नया फीचर-

ट्विटर पर इंस्टाग्राम ने बताया कि हम लोगों तक कोरोना वायरस की हर एक जानकारी को पहुंचाना चाहते हैं। आगे कहा है कि इसके लिए हमने कई नए अपडेट जारी किए हैं, जो अब यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

फीड से मिलेगी हर जानकारी-

इंस्टाग्राम ने बताया कि यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी जा रही जानकारी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि हम इस फीड के जरिए यूजर्स तक कोरोना वायरस से जुड़ी हर एक जानकारी पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें: फोन पर कोरोना वायरस वाला मैसेज बजने से लोगबाग भौंचक

यह भी पढ़ें: देसी गाय की बछिया के गौमूत्र से होगा कोरोना वायरस का खात्मा!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More