Mahakumbh 2025: महाकुंभ से आई एक ऐसी घटना से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे देख आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल प्रयागराज के संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं के खाने के लिए भोजन बनाया जा रहा है. इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने वो करनामा कर बैठा जिसका हर किसी ने जमकर विरोध किया.
इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इस वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि अपनी दबंगई दिखाते हुए एक दारोगा ने जमीन से मिट्टी उठाकर सीधा गैस पर चढ़ें भोजन में डाल दिया. ये देख खाना बना रहे लोग उस पुलिस वाले पर आगबबूला हो उठे.
दरोगा जी को भीड़ नियंत्रण के लिए यही उपाय ठीक लगा होगा कि भंडारे के खाने में राख डाल दो। भोजन ही नहीं होगा तो लोग इकट्ठा नहीं होंगे। pic.twitter.com/txHJOGYmXd
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 30, 2025
पुलिस वाले ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं का छीना निवाला
आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुए हादसे के बाद प्रयागराज आ रहे वाहनों को रास्तों में रोक दिया गया था. इसके चलते लोग घंटों भूखे-प्यासे अपने वाहनों में ही बैठे रहे. वहीं कुछ पैदल वाले थे जिन लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने रास्ते में भोजन-पानी का इंतजाम किया. इन्होंने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया था, जिसे इस पुलिस वाले ने बर्बाद कर दिया.
वहीं पुलिस वाले की इस हरकत से नाराज हुए डीसीपी गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बयान दिय़ा. कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आयोजित हुए भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालु भंडारा खा रहे थे. इसी के चलते हाईवे किनारे काफी जाम लग गया. इसे समझदारी से निपटने के बजाय इस पुलिस वाले ने अपनी खाकी वर्दी का रौब झाड़ते हुए कुंभ श्रद्धालुओं के मुंह का निवाला छीन लिया, जो बड़े ही शर्म की बात है.
दबंग पुलिस वाले के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई
भंडारा खा रहे श्रद्धालुओं के चलते हाईवे पर लगे जाम की स्थिति से निपटने के लिए भंडारा बंद कराने के लिए पुलिस टीम अड़ बैठी. ग्रामीणों द्वारा मना करने पर गुस्साए एक दारोगा ने भंडारे के प्रसाद को बर्बाद कर दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी गंगापार ने एसीपी सोरांव से जांच कराकर दबंग पुलिस वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है.