ICC Men Team 2024: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने ICC के मेंस वनडे टीम 2024 चुनी है. सबसे खास बात यह है कि इस बार टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है बल्कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन- तीन खिलाड़ियों को जगह मिल गई है. टीम में श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को मौका मिला है जबकि वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी इसमें शामिल है.
इसलिए भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह…
बता दें कि 11 सदस्यीय टीम में भारत के साथ वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों के खिलाड़ी आईसीसी की इस टीम में जगह नहीं बना सके. कहा जा रहा है कि इस बार टीम में पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए जगह मिलती है लेकिन भारतीय टीम ने पिछले साल सिर्फ तीन वनडे मुकाबले खेले थे, जो श्रीलंका के खिलाफ थे. उन तीन में से दो में भारत को हार मिली थी, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था.
ICC पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: चरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेट कीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान) और एएम ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान).
ICC) ने मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया है.
ALSO READ : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मैं चंदन का वृक्ष लगाने का किया आह्वान
टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक 4 खिलाड़ी
इस टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के तीन खिलाड़ियों को 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर यशस्वी जायसवाल शामिल हैं.
ALSO READ : ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में बरेका एक बड़ा कदम
ICC टेस्ट टीम…
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024:
1. यशस्वी जायसवाल, भारत
2. बेन डकेट, इंग्लैंड
3. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
4. जो रूट, इंग्लैंड
5. हैरी ब्रूक, इंग्लैंड
6. कामिंदु मेंडिस, श्रीलंका
7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), इंग्लैंड
8. रवींद्र जडेजा, भारत
9. पैट कमिंस (कप्तान), ऑस्ट्रेलिया
10. मैट हेनरी, न्यूजीलैंड
11. जसप्रीत बुमराह, भारत