भारत का बड़ा कदम, बांग्लादेश में हाहाकार…

नई दिल्ली: भारत ने अब पाकिस्तान के बाद अपने दूसरे पडोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. भारत सरकार ने पूर्वोत्तर भारत और विदेशों में निर्यात किए जाने वाले बांग्लादेशी उत्पादों पर बैन लगाने का फैसला किया है. बांग्लादेश भारतीय निर्यात पर नॉन स्टॉप टैरिफ बढ़ाएं जा रहा था. ऐसे में भारत का यह कदम बांग्लादेश की मुश्किल में और मुश्किल डालने वाला हो सकता है.

वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना…

बता दें कि, बारे में भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी की.जिसमें कहा गया है कि प्रतिबंध बांग्लादेश से भारत में मछली,LPG, खाद तेल और कुचल पर आयात लागू नहीं होंगे जबकि प्रतिबंध भारत से होकर नेपाल/ भूटान को बांग्लादेश द्वारा किए जाने वाले निर्यात पर लागू नहीं होंगे.

बांग्लादेश पीएम ने दिया था बयान…

बता दें कि, भारत सरकार के द्वारा यह प्रतिबंध बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बीजिंग में डेड महीने पहले बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर भारत चारो और से भूमि से घिरा हुआ है और ढाका एकमात्र इस पूरे क्षेत्र के लिए महासागर का एक मात्र संरक्षक था. उन्होंने यह टिप्पणी ” चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार के मांग करते हुए की थी.

Also READ : भारत की गद्दार निकली Youtuber ज्योति मल्होत्रा, पाक से बनाया कनेक्शन

इन पदार्थों के आयात की नहीं होगी अनुमति…

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, तत्काल प्रभाव से फल/फलों के स्वाद वाले और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, कपास और कपास धागों के अपशिष्ट, प्लास्टिक और पीवीसी तैयार माल, डाई और लकड़ी के फर्नीचर के असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में किसी भी लैंड कस्‍टम स्‍टेशंस/इंटीग्रेटेड चैक पोस्‍ट और पश्चिम बंगाल में लैंड कस्‍टम स्‍टेशन चंग्रबांधा और फुलबेरी के जरिए आयात की अनुमति नहीं होगी.

Also READ : Tattoo के शौखीनों हो जाओं सावधान, वरना खतरें में पड़ जाएगी जिंदगी

इन चीजों पर लागू नहीं होंगे ये प्रतिबंध…

DGFT द्वारा लगाए गए बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से मछली, एलपीजी और खाद्य तेल के आयात पर लागू नहीं होंगे.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक ये बंदरगाह प्रतिबंध भारत से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगे.