रस्सी की तरह अपने बालों को बांधकर रखता है यह शख्स
आपने कितने लंबे बालों के बारे में सुना है। हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके एक-दो या 10 फीट नहीं, बल्कि 62 फीट लंबे बाल है। इन जनाब का नाम है सावजी भाई राठवा। इनके बाल इतने लंबे हैं कि जब ये कहीं जाते हैं तो अपने बालों को रस्सी की तरह फोल्ड करके घर से निकलते हैं।
बालों का रखते हैं ख्याल
सावजी भाई सुरेन्द्र नगर के रहने वाले हैं। वो अपने 62 फीट लंबे बालों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है। इसके लिए वो हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं, जिसमें वो अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए हरी सब्जियां और फल खाते हैं। और तो और उन्हें अपने बालों को धोने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। इसके बाद वो अपने बालों को सुखाने के लिए खेतों में जाते हैं।
रिकॉर्ड की उम्मीद
सावजी भाई को उम्मीद है कि वे विश्व में सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। राठवा का कहना है कि मैं इसके लिए आवेदन करना चाहता हूं, लेकिन इसकी प्रकिया पूरी करने के लिए मुझे मदद चाहिए। एक लोकल एनजीओ ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। सावजी भाई अपने बालों को हमेशा अपने हाथों में रस्सी की तरह लपेटे रहते है या पगड़ी की तरह अपने सर पर बांध लेते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।