Champion Trophy: पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियन ट्रॉफी में अब दो हफ्ते से भीकम का समय बचा है. लेकिन इन सब के बीच भारत को बुमराह कि फिटनेस को लेकर सस्पेंस बन हुआ है.बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिड्नेट टेस्ट में पीठ में दिक्कत हुई थी बी से वह टीम से बाहर है और अब उनकी पीठ का स्कैन हुआ है. अगर बुमराह फिर होते है तो वह मुंबई जाएंगें.
बुमराह के पीठ का हुआ स्कैन…
बता दें कि, TOI ने जानकारी दी है की आज बुमराह की पीठ का स्कैन हो गया है और इसका मूल्यांकन बेंगलुरु के NCA ( नेशनल क्रिकेट academy ) में हो गया है. बताया जा रहा ही कि भारत और बुमराह के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम् होने वाले है क्यूंकि यही घंटे भारत को चैंपियन ट्रॉफी में बुमराह को खेलते हुए देख सकते है. बुमराह के बेंगलुरु में रहने की संभावना है जिससे वह BCCI की मेडिकल टीम से बात कर सकें और आगे की रणनीति बना सके.
इस टीम के डॉक्टर की ली जा सकती है सलाह…
कहा जा रहा है कि, जब मेडिकल टीम अपना काम कर लेगी तब पूरी भारतीय टीम प्रबंधन को अपना निर्णय सुनाएगा.कहा जा रहा है कि, रिपोर्ट के बाद न्यूजीलैंड के डॉक्टर की सलाह ली जा सकती है. बताया जा रहा है कि, पहलीरिपोर्ट आने के बाद भी न्यूजीलैंड के डॉक्टर को भेजी गई थी.
चैंपियन ट्रॉफी में बुमराह को जगह …
18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया था भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था. सिलेक्शन कमेटी बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था.
ALSO READ : पूजा के साथ-साथ जानिए बेलपत्र किसके लिए किसी वरदान से कम नहीं
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह …
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ की समस्या थी. इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के लिए उन्हें चुना गया है.