तस्वीरें : स्पेशल टेक्नोलॉजी से बनी है टीम इंडिया की नई जर्सी

0

’मैन इन ब्लू’ अब नए कलेवर के साथ ’मैन इन ऑरेंज’ बनकर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। यह मुकाबला रविवार को एजबेस्टन में होगा। इस बीच इंडियन टीम की जर्सी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस जर्सी में क्या है खास-

यह जर्सी एक खास टेक्नोलाॅजी से बनी है। इसमें स्वैट जोन बनाए गए हैं और वहां खास तरह की जाली लगाई गई है जो खिलाड़ियों को गर्मी में मदद करेगी।

इससे खिलाड़ियों को मैदान में पसीन से राहत मिलेगी और हवा भी लगेगी। इसे खास तकनीक के हल्का बनाया गया है और फ्लेक्स क्रेस्ट, कट एगेंल्स की वजह से यह खिलाड़ी के लिए आरामदायक रहेगी।

साथ ही यह खिलाड़ियों को जल्द नहीं थकने में भी मदद करेगी।

क्यों बदली गई जर्सी-

विश्व कप 2019 के शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने नए नियम जारी किए था। नियम के तहत सभी टीमों को ’होम’ जर्सी और ’अवे’ जर्सी पहनने के लिए कहा था।

नियम के मुताबिक आईसीसी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें अब से दो रंग की जर्सियों में दिखेंगी। केवल मेजबान टीम को ही अपनी मर्जी से जर्सी चुनने की इजाजत है।

वे चाहे तो दो रंग या फिर एक ही रंग की जर्सी पूरे टूर्नामेंट में पहन सकती है। मैच से पहले टीम को यह जानकारी दे दी जाएगी कि उन्हें कौन सी जर्सी पहननी है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान भले ही मैच हार गई लेकिन जीत लिया दिल!

यह भी पढ़ें: सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, धोनी-सचिन को भी पछाड़ा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More