IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज के मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. इंग्लैंड का यह फैसला सही साबित भी हुआ. जब शुरुआत में ही रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
गिल ने कराई वापसी…
गौरतलब है कि रोहित के जल्दी आउट होने के बाद गिल ने भारत को संभाला और विराट के साथ समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गिल और विराट कोहली ने मैच में भारत की वापसी कराई और दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 52 और गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली.
ALSO READ : सहारनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, सपा नेता की हत्या…
जबरदस्त फॉर्म में गिल…
बता दें कि इस समय गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पंजाब के इस बल्लेबाज ने अपने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 60 रन बनाए. तीसरे मैच में भी गिल कमाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. वह 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए.
ALSO READ : चर्चा में BJP नेता: पिता के रास्तों पर चलकर निखर गई प्रवेश वर्मा की जिंदगी…
हाशिम अमला का तोडा रिकॉर्ड…
बता दें कि आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए अपनी 53वीं पारी में वनडे में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था.