IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है लेकिन आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम् है क्योंकि इसके बाद दोनों ही टीमों को सीधे चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है.
इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत…
बता दें कि, वनडे सीरीज में भारत इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगा. इतना ही नहीं इस सीरीज में रोहित ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है लेकिन विराट का खुश बल्ला भी अब अंतिम मुकाबले में अपनी लय पाना चाहेगा. अब यह कहने की जरूरत नहीं है कि बल्लेबाजी के मुख्य आधार कोहली के रन बनाने और जीत हासिल करने से घरेलु टीम के चैंपियन ट्रॉफी की तैयारियों का सही समापन होगा.
भारत ने आसान जीत की हासिल…
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में भारत ने आसान जीत हासिल है. दोनों ही मैचों में भारत ने 4-4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. आज के मैच में रोहित के लिए जीत काफी प्रेरित होगी क्योंकि यहीं पर भारत 2023 का विश्व कप फाइनल हारा था.
ALSO READ : Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा आज, गंगा स्नान के भक्ति-भाव में डूबे श्रद्धालु
भारतीय टीम में हो सकते हैं दो बदलाव…
बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम में दो अहम् बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहला यह कि सीरीज के पहले दोनों मैच में फ्लॉप रहे केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत और वरुण की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है. भारत के लिए गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर कोहली को मौका दिया जा सकता है.
ALSO READ: Hug Day 2025: हग डे के जश्न में डूबे आशिक,अपने प्यार को दें जादू की झप्पी
भारत की प्लेइंग 11 …
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, और वरुण चक्रवर्ती.