ODI Series: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. सूर्य की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज में हरा दिया है. इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को चैंपियन टॉफी के लिहाज से अहम् माना जा रहा है.
अब रोहित की बारी…
5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर है. सूर्य की कप्तानी में हुए कमाल को दोहराने की कोशिश एक बार फिर रोहित की सेना करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान हो चुका है. जिसमें पहली बार जायसवाल को मौका मिला है जबकि 2023 विश्वकप के बाद शमी पहली बार वनडे में खेलते नजर आएंगे. इतना ही नहीं शमी दो टी- 20 मैचों में गेंदबाजी भी करते नजर आए.
6 फरवरी से शुरू वनडे सीरीज…
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी और दूसरा 9 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 01: 30 बजे से शुरू होंगे. सीरीज के तीनों मुकाबले नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
पिछले 6 साल से रहा है टीम इंडिया का दबदबा
वनडे मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 6 साल से इंग्लैंड किसी एकदिवसीय सीरीज में भारत को हरा नहीं पाया है. किसी वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया को हराया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच दो एकदिवसीय शृंखला खेली जा चुकी हैं और दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है. यह भी बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर वनडे सीरीज में सबकी नजरें टिकी होंगी. दोनों का वनडे रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन पिछला एक साल रन बनाने के मामले में उनके लिए अच्छा नहीं रहा है.
ALSO READ : मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ योजना अच्छी थी लेकिन….राहुल गाँधी
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.
ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम :
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जो रूट, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, फिलिप सॉल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.