IND vs BAN: ब्लू जर्सी में नजर आए टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच

0

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितम्बर से खेली जाएगी. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया यहां एक सप्ताह कैंप करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने की रणनीति तैयार करेगी, क्योंकि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. इसी तैयारियों के बीच टीम के नए गेंदबाजी कोच ने भी कैंप को जॉइन कर लिया है, जिसकी तस्वीर बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई है.

IND vs BAN : बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया  के साथ जुड़ा नया गेंदबाजी कोच

मोर्ने मोर्केल है टीम के नए कोच …

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्ति किया गया है. कहा जा रहा है कि उनके जुड़ने के बाद टीम इंडिया को काफी फायदा होगा. मोर्केल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम के साथ काम करेंगे. मोर्केल के फायदे का टीम इंडिया के तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते है. इस दौरे पर खास तौर पर मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों को मोर्केल से काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

Morne Morkel resigns from Pakistan bowling coach

पाकिस्तान के कोच रह चुके है मोर्केल…

बता दें कि टीम इंडिया से जुड़ने से पहले मोर्ने मोर्केल पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं. पाकिस्तान टी- 20 विष कप के ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद़ से इस्तीफ़ा दे दिया था.

ALSO READ: हिंडनबर्ग का खुलासा, स्विस अधिकारियों ने अडानी के स्विस बैंको के कहते किए फ्रीज

कैसा रहा है मोर्ने मोर्केल का कॅरियर

मोर्ने मोर्कल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 309, वनडे में 188 और टी20 में 47 विकेट हासिल किए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More