पुराने हैंडसेट को चाहते हैं बेचना, तो इन वेबसाइट को करें चेक
मोबाइल टेक्नोलॉजी में लगतार बदलाव हो रहा है साथ ही फोन में लगतार फीचर्स भी एडवांस हो रहे है। कई टेक कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने के लिए नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहे है। हर महीने दर्जनों मोबाइल मार्केट में आते हैं. यह फोन पिछले डिवाइस के मुकाबले ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होते हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर आज कोई नया स्मार्टफोन आता है, तो वह चंद हफ्तों में आउट डेटेड देने लगता है। ऐसे में हम नया फोन खरीदने के लिए अपना पुराना फोन बेच देते हैं, लेकिन हमें इसकी सही कीमत नहीं मिलती है। अगर आप भी अपने मौजूदा स्मार्टफोन से बोर हो चुके हैं या फिर उसे बेचकर कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पुराने फोन के बदले में मोटा पैसा दे सकती हैं।
OLX पर आप लगभग हर पुरानी चीज खरीज या बेच सकते हैं. ऐसे में मोबाइल फोन्स भी इससे अछूते नहीं हैं। यह प्लेटफॉर्म फोन खरीदने और बेचने वाले दोनों लोगों के बीच डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करवाता है। अगर कोई शख्स अपने सेकेंड हैंड फोन को OLX बेचना चाहता है, तो वह अपने फोन की सभी डिटेल्स OLX पर लिख देता है और जिसे फोन खरीदना होता, वह सीधे बेचने वाले शख्स से बातचीत कर सकता है और मोलभाव भी कर सकता है।
अगर आप अपने यूज्ड मोबाइल फोन को बेचना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन इसके लिए बेस्ट है। इस शॉपिंग साइट पर आपको यूज्ड स्नमार्टफोन के बदले में पैसे तो नहीं मिलते हैं, लेकिन यहां आपको शानदार एक्सचेंज ऑफर मिलतृ सकता है। यह वेबसाइट नया फोन की खरीदने पर पुराने फोन पर तगड़ा डिस्काउंट देती है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन एक्सचेंज ऑफर के तहत आपके पुराने फोन की बेस्ट वैल्यू दे सकती है।
अमेजन की ही तरह फ्लिपकार्ट भी नए स्मार्टफोन खरीदने पर अपने ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर देती है। फ्लिपकार्ट पर भी आप नया फोन खरीदने के दौरान एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अपने पुराने डिवाइस पर अच्छी खासी छूट पा सकते हैं। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने टूगुड नाम की वेबसाइट के साथ साझेदारी की है, जो पुराने फोन खरीदने और बेचने का काम करती है।
पिछले कुछ सालों में सेकंड हैंड फोन की खरीद फरोख्त में Cashify ने काफी नाम कमाया है। यह वेबसाइट पुराने व यूज्ड स्मार्टफोंस खरीदती और बेचती है। कैशिफाई वेबसाइट पर आप चंद स्टेप्स में ही यह पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन की वैल्यू कितनी है? इससे यूजर को यह फैसला करने में आसानी होती है कि वह फोन को बेचे या नहीं।
कैश फोर फोन यूं तो इस बाजार का नया खिलाड़ी है, लेकिन अपने ईजी प्रोसेस के चलते इसने कई अन्य प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है। इस वेबसाइट की मदद से आप सीधे अपने फोन ब्रांड और मॉडल की डिटेल डालकर उसकी वैल्यू चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि फोन की सेल वैल्यू जानने के लिए आपको किसी तरह से लॉग-इन या फिर ईमेल आईडी नहीं डालने पड़ती है।
Also Read: Meta Layoffs: मेटा देगा फिर कर्मचारियों को झटका, 11000 स्टाफ को निकलने की तैयारी