IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने इस जीत के साथ न केवल प्लेऑफ में क्वालिफाइड किया बल्कि दो और टीमों को भी पहुंचा दिया.
DC ने GT को दिया 200 का लक्ष्य…
बता दें कि कल खेले गए मुकाबले में DC ने GT को 200 रनों का लक्ष्य दिया था जिसमें DC की तरफ से राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया . दूसरी ओर DC के विशाल स्कोर को गिल और सुदर्शन की बल्लेबाजी ने छोटा कर दिया और मुकाबला शान से जीतते हुए उन्हें 10 विकेट से हरा दिया. इसमें DC की तरफ से राहुल ने 112 और GT के साईं सुदर्शन ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली.
Also READ : पाकिस्तान ने बना लिया है मुझे दूल्हाः ओवैसी
गिल और सुदर्शन के लिए कमाल का रहा यह सीजन…
बता दें कि यह IPL सीजन गिल और सुदर्शन के लिए कमाल का रहा है. इस सीजन इन दोनों की जोड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सुदर्शन और शुभमन की जोड़ी इस सीजन में अबतक 839 रन जोड़ चुकी है. इन दोनों ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शॉ-धवन ने 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कुल 774 रन जोड़े थे.
Also Read : सभी रिटायर्ड जजों को मिलेगा “वन रैंक-वन पेंशन”… CJI
गुजरात ने पार किया 200 का लक्ष्य…
बता दें कि यह दूसरा मौका था जब गुजरात की टीम ने दूसरी बार 200 का लक्ष्य आसानी से पार किया है. इससे पहले इसी सीजन गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स के ही विरुद्ध 204 रनों का टारगेट अचीव कर लिया था. आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ने पहली बार 10 विकेट से किसी मुकाबले को जीता है. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने 200 या उससे ज्यादा को टारगेट को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.