नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को संपन्न हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल्स जारी किए जा रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में इस बार भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है. वहीँ, अब exit polls को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर मसाज और स्पा चलाने वाली कम्पनियाँ Exit Polls करेंगी तो क्या होगा.
दिल्ली में फिर बनेगी AAP की सरकार….
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि, अगर मसाज और स्पा चलाने वाली कम्पनियाँ Exit polls करेंगी तो Exit Polls का क्या होगा सबको पता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8 तारीख को एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है. हमारे मुद्दों को जनता ने स्वीकारा है इसी के चलते चुनाव परिणाम में इसका असर देखने को मिलेगा.
ALSO READ : मौलाना रशीदी ने खुलेआम कहा – मैंने भाजपा को वोट दिया
केजरीवाल ही बनेंगे सीएम- सौरभ
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा कि अगर BJP एग्जिट पोल्स को देखकर खुश है तो भाजपा को एग्जिट पोल्स के अनुसार ही दिल्ली में सरकार बना लेनी चाहिए. इतना ही नहीं BJP को सीएम और कुछ मंत्री भी बना लेना चाहिए. एग्जिट पोल्स का जीवन केवल एक ही दिन का है. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बननी है. चुनाव आयोग पर कब्ज़ा साफ़- साफ़ नजर आता है.
दिल्ली में भाजपा के वापसी की उम्मीद
Exit Polls के अनुसार दिल्ली में ढाई दशक के बाद भाजपा की वापसी होने जा रही है. केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP को कई साल के बाद बड़ा झटका लगने जा रहा है. क्योंकि दिल्ली में ज्यादातर लोगों का अनुमान है कि- भाजपा की वापसी होने जा रही है.