मैं राज्यसभा नहीं जा रहा….उपचुनाव परिणाम के बाद बोले केजरीवाल

ByPolls: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. इस चुनाव में आप पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. जीत के बाद आप प्रमुख केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता ने विश्वास दिखाया, इसके लिए शुक्रिया. हम लोग डबल मार्जिन से ये दोनों सीट जीते. पिछली बार के मुकाबले इस बार हमारी जीत का मार्जिन लगभग दोगुना है. पार्टी गुजरात में विसावदर और पंजाब में लुधियाना वेस्ट से जीती है. उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया को बधाई, जनता को भी धन्यवाद.

AAP से पंजाब के लोग खुश…

इतना ही नहीं जीत के बाद केजरीवाल ने कहा की पंजाब के लोग AAP से खुश हैं. यही कारण है कि आज हम लोग डबल मार्जिन से जीते हैं. यह उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल है. पंजाब की जनता ने आप की सरकार पर मुहर लगाई.

ALSO READ : ईरान का अमेरिका पर पलटवार, 36 घंटे बाद की ताबड़तोड़ बमबारी…

बदलाव चाहता है गुजरात…

गुजरात में उपचुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि अब गुजरात बदलाव चाहता है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में बीजेपी सत्ता, पैसा, प्रशासन और हर तिकड़म का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है. ऐसे में उनसे जीतना आसान नहीं होता, लेकिन विसावदर की जीत बताती है कि अब जनता बीजेपी के 30 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है. वह अब बदलाव चाहती है. गुजरात अब बदलाव की राह पर है.

ALSO READ : लुधियाना सीट जीतने पर असमंजस में संजीव अरोड़ा, डिप्टी सीएम पद पर टिकी नजर

‘मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव में 17 सीट तथा आप को 5 सीट मिली थी. गुजरात में बीजेपी की टक्कर आम आदमी पार्टी से है. 2 सीट पर चुनाव हुआ. एक पर बीजेपी और एक पर आम आदमी पार्टी जीती है. दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की थी. विसावदर में भी कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की थी. कांग्रेस बीजेपी की कटपुतली है. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी फाइनल करेगी.