पति के दोस्त सईद खान ने पत्नी से जबरन किया बलात्कार, बाहर निगरानी में थे समीर और सत्तार, आरोपी फरार

Madhya Pradesh Indore Rape
Madhya Pradesh Indore Rape

मध्य प्रदेश के इंदौर से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक जेल में बंद पति की जमानत का लालच देकर दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ जबरन बलात्कार किया. इसमें शामिल आरोपी दो अन्य दोस्त घर के बाहर निगरानी में खड़े थे. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है. लेकिन, मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. इंदौर पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश डाल रही है.

पूरा मामला इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार नगर का है. यहां की निवासी पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उसके पति को किसी मामले में जेल हो गई थी. पति के जेल जाने के बाद दोस्त सईद खान उसके घर पहुंचा और उसे आश्वासन दिया कि उसके खाने और जरूरत का वह पूरी तरह से ख्याल रखेगा. इसके साथ ही उसके पति की जमानत कराने का भी लालच दिया. सईद ने ऐसे झूठे आश्वासनों के बीच उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसने महिला को धमकी भी दी.

पीड़ित महिला के पति के जेल से छूट के आने के बाद एक दिन सईद अपने अन्य दोस्त समीर और सत्तार के साथ महिला के घर पहुंचा. महिला का पति मौजूद नहीं था. आरोपी ने डरा-धमका कर एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके दोस्त समीर और सत्तार को घर के बाहर खड़े कर निगरानी करते रहे. इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित महिला ने अपने पति को दी और अपने पति के साथ थाने पहुंची. इस दौरान उसने आरोपी सईद और उसके दोनों दोस्तों समीर और सत्तार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया.

थाना चंदन नगर के उपनिरीक्षक देवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, सईद खान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इंदौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सईद खान के दोनों दोस्त समीर और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Also Read: फतेहपुर: अपहरण के बाद हिंदू लड़की का धर्मांतरण, जबरन निकाह की तैयारी में था अंसार अहमद, मां के साथ मारपीट कर फाड़े कपड़े