Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद के चलते पति और पत्नी के बीच जमकर कहासुनी हो गई, धीरे-धीरे इस कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. जहां आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम दें पति खुद को पुलिस से बचाने के खातिर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
घरेलू विवाद के चक्कर में पति ने ले ली अपनी पत्नी की जान
हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक, 45 वर्ष मृतक पत्नी अपने तीन बेटियां एक बेटे को लेकर अपने पति के साथ बिल्डिंग में रहती थी. बता दें, ये परिवार स्वास्तिक बिल्डिंग बी विंग की चौथी मंजिल पर किराये पर रहता था. जिनकी तीनों लड़कियां शादीशुदा है, जिनमें से एक लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की है, जिसे लेकर इस परिवार में मनमुटाव भी सुनने को मिला है. वहीं छोटे बेटे को काम के लिए बाहर जाना पड़ा था.
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस टीम
बेटे के घर से जाने के बाद से दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. जिसके चलते 50 वर्षीय पति शत्रु गुन गोरे इस कदर आगबबूला हो उठा कि उसने कोयते और कुकर के ढक्कन से अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, पति की पिटाई से पत्नी के सिर पर गंभीर चोटे आ गई, जिसके चलते वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, इसी बीच उनकी विवाहिता बेटी मुक्ता उसी दौरान घर आई थी कि, ये घटना देख वो दंग रह गई, आनन-फानन में उसने अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की भनक पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश में जुट हुई है.