Hug Day 2025 Wishes: सात फरवरी से शुरू हुआ ये प्यार का मौसम इन दिनों में गजब का करवट लेता है. इस महीने में कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करते है तो कुछ बिछड़े दो दिल फिर से हमेशा-हमेशा के लिए मिल जाते है. यही कारण है कि इस फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है. ये हम नहीं जनाब प्यार में डूबे इन आशिकों के ये अनोखे अंदाज कह रहे है. इसी अंदाज ने फरवरी माह को प्यार भरा महीना नाम दिया है. जी हां, इस फरवरी माह की 14 फरवरी हर आशिकों के लिए खास होता है. क्योंकि इसी दिन वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया जाता है. जहां हर प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए कुछ खास सरप्राइस देता है, खासतौर पर ये दिन प्रेमियों के लिए ही होता है.
जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
कुछ लोगों का मानना है कि ये वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे का कारण ये है कि, जब संत जिनका नाम वैलेंटाइन था, जेल में कैद हुए वैलेंटाइन को जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम हो गया. अपनी मौत से पहले उन्होंने प्रेमिका जैकोबस को लव लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने “योर वैलेंटाइन” लिखा था. यह पत्र प्रेम और त्याग का प्रतीक बन गया. संत वैलेंटाइन के इसी बलिदान की याद में हर साल की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. हर प्रेमी अपनी लव लाइफ को इस दिन बड़े ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करता है.
प्यार के जश्न में डूबा हर प्रेमी जोड़ा
ये त्योहार सात फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. जहां प्यार के जश्न में डूबा हर प्रेमी आज वैलेंटाइन वीक में हग डे मना रहा है. आज के इस फेस्टिवल पर हर प्रेमी जोड़ा एकदूसरे को हग करते है यानि की हर पुरूष अपनी पसंदीदा महिला को गले लगाता है.
हग डे सेलिब्रेट कर रहे है प्रेमी-प्रेमिका
आपको बता दें, आज 12 फरवरी को सभी प्रेमी जोड़े हग डे सेलिब्रेट कर रहे है. वैलेंटाइन वीक का ये छठा दिन है. यह दिन सिर्फ प्यार और रोमांटिक रिश्तों के लिए नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के बीच भी इसका काफी महत्व होता है. जो हर रिश्ते में प्यार की भावना को देखते हुए एक-दूसरे को गले लगाते है.