जानिए गौतम अडानी कैसे बने अमीर, मोदी सरकार आने के बाद की संपत्ति में हुआ इजाफा!

0

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. विश्व के अमीरों की लिस्ट में अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ही उनसे आगे रह गए हैं. अडानी, ऐसा करने वाले एशिया के पहले व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्हें दुनिया के अमीरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उनकी संपत्ति 137 अरब डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. मोदी सरकार के आने से पहले अडानी के पास केवल 5.10 अरब डॉलर की संपत्ति थी.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर के मुताबिक, 30 मार्च, 2014 को गौतम अडानी के पास केवल 5.10 अरब डॉलर की संपत्ति थी. 16 जनवरी, 2020 को 11 अरब डॉलर पर पहुंचने वाले अडानी की संपत्ति में उछाल जून 2020 से आने लगा. 9 जून, 2021 तक आते-आते उनकी संपत्ति करीब-करीब 7 गुना उछल कर 76.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई. इसके बाद तो उनकी दौलत को पंख लग गए. 29 अप्रैल, 2022 को उन्होंने 122 अरब डॉलर का मुकाम हासिल कर लिया और अब वह 137 अरब डॉलर पर हैं.

अचानक कहां से आई इतनी संपत्ति…

दरअसल, शेयर बाज़ार में तेजी से गौतम अडानी के पास इतनी संपत्ति आ गई. गौतम अडानी ने साल 1988 से अपना बिजनेस शुरू किया था. अभी उनकी 7 कंपनियां शेयर बाज़ार में लिस्टेड हैं. अडानी प्राइवेट सेक्टर में देश का सबसे बड़ा पोर्ट चलाते हैं. उन्होंने 6 एयरपोर्ट सरकार से खरीदें हैं. मुंबई एयरपोर्ट अब उनका है. प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज़्यादा बिजली उत्पादन करते हैं. वहीं, बिजली में लगने वाला कोयले का सबसे ज़्यादा खनन करते हैं.

देश में सबसे ज़्यादा सीमेंट बनाते हैं. फार्च्यून ब्रांड से तेल, आटा, चावल, बेसन जैसी चीजें भी बेचते हैं. उनकी कंपनियों के शेयरों की क़ीमत राकेट की तरह भाग रही है. इनका मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इन्हीं कंपनियों में शेयर होने के चलते अडानी की संपत्ति बढ़ी है.

इस साल कंपनियों की परफार्मेंस में उछाल…

गौतम अडानी की कंपनियों के साल 2022 के परफार्मेंस की बात करें तो अडानी पावर 292 प्रतिशत उछला है. अडानी इंटरप्राइजेज की साल 2022 अब तक की उछाल 294 प्रतिशत है. अडानी पोर्ट्स 108 तो अडानी ग्रीन करीब 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, अडानी विल्मर की उछाल इस अवधि में 158 प्रतिशत से अधिक रही. अडानी टोटल गैस ने भी इस दौरान 109 प्रतिशत तो अडानी ट्रांसमिशन ने 127 प्रतिशत की उड़ान भरी.

Also Read: गौतम अडानी ने कायम किया नया रिकॉर्ड, बने विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More