अगर WhatsApp चैट्स हैं प्राइवेट, तो कैसे लीक हुईं आर्यन और अनन्या के बीच की बातें ?

0

आज का समय ऐसा है जहां लगभग हर व्यक्ति आज के समय में एक स्मार्टफोन यूजर है। ऐसे मे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर करता होगा।

व्हाट्सएप की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण व्हाट्सएप के सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स हैं। व्हाट्सएप का यह दावा है कि एप पर हर यूजर की चैट्स एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं यानी इन्हें कोई तीसरा इंसान नहीं पढ़ सकता है।

लेकिन अगर ऐसा है तो सवाल उठता है कि आखिर कैसे पिछले एक-डेढ़ साल में बॉलीवुड के स्टार्स की चैट्स लीक हो रही हैं? व्हाट्सएप का दावा है कि सेंडर और रीसीवर के अलावा कोई भी तीसरा इंसान व्हाट्सएप के चैट्स को नहीं देख सकता है, यहां तक कि व्हाट्सएप खुद भी नहीं।

कैसे लीक हो जताई है चैट्स-

aryan ananya chats

एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन एक प्राइवेसी फीचर है जो व्हाट्सएप पर आपके चैट्स को सुरक्षित रखता है। लेकिन पिछले दिनों से कई बार यह सुनने में आया है कि बॉलीवुड सितारों की चैट्स लीक हुई हैं।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जो इन दिनों ड्रग्स केस में जेल में बंद हैं। आर्यन खान के चैट्स के जरिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी एनसीबी ने समन किया है। उनकी पूछताछ में भी व्हाट्सएप की चैट्स की बात सामने आई है।

एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के बाद कैसे लीक हो जाती हैं चैट्स-

whatsapp

ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि इन सेलेब्रिटीज की चैट्स लीक कैसे होती हैं जबकि एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के बाद चैट्स का लीक होना एक नेक्स्ट टू इम्पॉसिबल टास्क है। तो आईये हम इसका जवाब देते हैं।

आम तौर पर ये चैट्स लीक नहीं होती हैं बल्कि इन्हें एक्सेस किया जाता है। इन चैट्स को एक्सेस करने के लिए अफसर बस फोन को अनलॉक करते हैं और फिर व्हाट्सएप खोलकर चैट्स देख लेते हैं। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के वॉरन्ट की जरूरत नहीं पड़ती है।

चैट्स एक्सेस करने के तरीके-

व्हाट्सअप

अगर आपका फोन अधिकारी के हाथ में है तो उससे चैट्स आसानी से निकाली जा सकती हैं। अभी कुछ समय पहले तक व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप इन्क्रिप्टेड नहीं था इसलिए फोन को अनलॉक करके किसी कंप्यूटर पर फोन को क्लोन करके चैट्स निकाली जा सकती हैं।

अगर जरूरत पड़े तो इन चैट्स के लिए अधिकारी एक कोर्ट ऑर्डर के साथ गूगल या एप्पल को भी अप्रोच कर सकते हैं। पर्मिशन और रिव्यू करने के बाद व्हाट्सएप भी अकाउंट की बेसिक जानकारी दे सकता है।

एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन फीचर में नहीं कोई लूपहोल-

encryption

वैसे हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप के एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन फीचर में कोई लूपहोल नहीं है और आपके चैट्स सुरक्षित हैं। लेकिन यह बात सच है कि इस तरह के सरकारी मामलों में आपके चैट्स को आराम से एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह का ममता बनर्जी पर वार – ‘खेला होबे से नहीं डरती बंगाल की जनता’

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हदें पार की तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More