इस्कॉन वाराणसी द्वारा आयोजित ब्रज की होली
वाराणसी: फुलों की होली महोत्सव का आयोजन गुरुधाम लॉन में भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भावनाओं का एक अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरे आयोजन के दौरान भक्तों ने भक्ति और प्रेम के रंगों में सराबोर होकर एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया.
महोत्सव का मुख्य आकर्षण फूलों की होली जिसमें भक्तों पर 5 क्विंटल से अधिक पुष्पों की वर्षा की गई. गुलाब और गेंदा सहित रंग-बिरंगे पुष्पों से सजे इस आयोजन में जब फूलों की वर्षा प्रारंभ हुई, तो समूचा वातावरण भक्तिरस से ओतप्रोत हो गया.
ALSO READ : भारत बना चैंपियन, 25 साल का सूखा हुआ ख़त्म…
कार्यक्रम के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय संकीर्तन बैंड द्वारा मंत्रमय संकीर्तन का विशेष आयोजन हुआ जिसके मधुर ध्वनि ने पूरे गुरुधाम लॉन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. इस अवसर पर श्री कृष्ण, बलराम एवं गौर निताई का भव्य अभिषेक हुआ. जिसमें विग्रहों का 21 प्रकार के रंग-बिरंगे पदार्थों व दूध, दही, शहद, गंगा जल, फल रस और विभिन्न दिव्य सामग्रियों से अभिषेक किया गया. 5100 गुझिया महाप्रसाद का भोग लगा व भक्तों में वितरण किया गया.
इस अवसर पर राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, मेयर अशोक तिवारी, किशन जालान, मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास, रामकेशव प्रभु साक्षी मुरारी प्रभु रसिक गोविंदा प्रभु मुरारी गुप्त दास प्रभु व इस आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ संतजन, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कला एवं संस्कृति जगत से जुड़े प्रतिष्ठित लोग व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.