Holi 2025: आ गया होली का त्योहार. यह त्योहार हर किसी के जीवन में रंग भर देता है. रंगों की होली हर किसी को पसंद होती है. होली के पर्व को देशभर में अलग-अलग अंदाज में मनाई जाती है. इस त्योहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि, होली का त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं होता है, बल्कि ये पर्व कई प्रकार के होते हैं, जैसे फूलों की होली, लठ्ठमार होली. इसका नजारा मथुरा, वृंदावन और बरसाना में देखने को मिलता है.
ये वो स्थान हैं जहां होली का उत्सव इतना खूबसूरत होता है कि, इसके जश्न में डूबे हर इंसान के चेहरे पर खुशी साफ झलकती है. चेहरे की ये खुशी कोई मामूली नहीं, बल्कि कान्हा की भक्ति-भाव के एहसास में ये खुशी नजर आती है, जिसके रंग में डूब जाना बड़े ही सौभाग्य की बात मानी जाती है. फूलों की होली का भागीदार हर कोई बनना चाहता है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से ब्रज-मथुरा और बरसाना में आते हैं. फूलों की होली दुनिया भर में बहुत फेमस है.
बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू और लठामार होली की तैयारियां जोरों पर
बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू होली और लट्ठमार होली की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं. बरसाना की इस लट्ठमार होली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. ये लट्ठमार होली कार्यक्रम 7 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां तक की सड़कों की सफाई से लेकर मरम्मत तक का काम-काज भी शुरू कर दिया गया है. इस काम के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी बात तो ये है कि, बरसाना में सीएम योगी कार्यक्रम को देखते हुए अस्थाई रूप से रखी गई दुकानों को हटाया गया हैं.
7 मार्च को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा रोप-वे
आपको बता दें, सीएम योगी 7 मार्च की सुबह बरसाना में शिरकत करेंगे, जो सुबह की दस बजे से लेकर 10:30 तक लट्ठमार होली के रंगों का लुत्फ उठाएंगे. बता दें कि सीएम आगमन के लिए गोवर्धन रोड स्थित एक खेत में हेलीपैड बनाया गया है. यहां से सीएम योगी रोप-वे से मंदिर तक पहुंचेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी जितनी देर राधारानी मंदिर में रुकेंगे, उतनी देर रोप-वे आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रह सकता है.