Holi 2025: लठामार होली की तैयारियां तेज, सजने लगा बरसाना

Holi 2025: आ गया होली का त्योहार. यह त्योहार हर किसी के जीवन में रंग भर देता है. रंगों की होली हर किसी को पसंद होती है. होली के पर्व को देशभर में अलग-अलग अंदाज में मनाई जाती है. इस त्योहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि, होली का त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं होता है, बल्कि ये पर्व कई प्रकार के होते हैं, जैसे फूलों की होली, लठ्ठमार होली. इसका नजारा मथुरा, वृंदावन और बरसाना में देखने को मिलता है.

मथुरा: लाखों की संख्या में पहुंचेंगे भक्त... बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने की मीटिंग | Mathura Holi Preparations intensified officials ...

ये वो स्थान हैं जहां होली का उत्सव इतना खूबसूरत होता है कि, इसके जश्न में डूबे हर इंसान के चेहरे पर खुशी साफ झलकती है. चेहरे की ये खुशी कोई मामूली नहीं, बल्कि कान्हा की भक्ति-भाव के एहसास में ये खुशी नजर आती है, जिसके रंग में डूब जाना बड़े ही सौभाग्य की बात मानी जाती है. फूलों की होली का भागीदार हर कोई बनना चाहता है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से ब्रज-मथुरा और बरसाना में आते हैं. फूलों की होली दुनिया भर में बहुत फेमस है.

बरसाने की लठमार होली कब खेली जाएगी? कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत? जानें इसका दिलचस्प इतिहास | Jansatta

बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू और लठामार होली की तैयारियां जोरों पर

बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू होली और लट्ठमार होली की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं. बरसाना की इस लट्ठमार होली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. ये लट्ठमार होली कार्यक्रम 7 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.

Lathmar Holi 2023: बरसान में धूमधाम से मनाई गई लट्ठमार होली, महिलाओं ने जमकर बरसाई पुरुषों पर लाठी, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा - Lathmar Holi 2023 barsana ...

सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां तक की सड़कों की सफाई से लेकर मरम्मत तक का काम-काज भी शुरू कर दिया गया है. इस काम के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी बात तो ये है कि, बरसाना में सीएम योगी कार्यक्रम को देखते हुए अस्थाई रूप से रखी गई दुकानों को हटाया गया हैं.

Lathmar Holi 2023: कब खेली जाएगी बरसाने की लट्‌ठमार होली, कैसे शुरू परंपरा? जानें ब्रज के रंगोत्‍सव का शेड्यूल | Zee Business Hindi

7 मार्च को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा रोप-वे

आपको बता दें, सीएम योगी 7 मार्च की सुबह बरसाना में शिरकत करेंगे, जो सुबह की दस बजे से लेकर 10:30 तक लट्ठमार होली के रंगों का लुत्फ उठाएंगे. बता दें कि सीएम आगमन के लिए गोवर्धन रोड स्थित एक खेत में हेलीपैड बनाया गया है. यहां से सीएम योगी रोप-वे से मंदिर तक पहुंचेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी जितनी देर राधारानी मंदिर में रुकेंगे, उतनी देर रोप-वे आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रह सकता है.

Lathmar Holi 2025 In Barsana Date Importance And How This Tradition Begin Barsane Me Lathmar Holi Kab Hai - Amar Ujala Hindi News Live - Lathmar Holi:कब है बरसाने की लट्ठमार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

यह भी पढ़ें:मायावती का बड़ा एक्शन, भाई आनंद को नेशनल कोर्डिनेटर पद से हटाया…