Arunachal Pradesh: भारत की बेटी ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. इस बार अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को एक स्वर्ण और एक रजत पदक दिलाया है. इसके साथ हिलांग याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक्स स्पोर्ट्स एथलीट बन गई हैं.
क्यों खास थी यह चैंपियनशिप?..
अब सवाल यह है कि भारत के लिए यह चैंपियनशिप क्यों खास थी तो बता दें कि, इस प्रतियोगिता का आयोजन भूटान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें दक्षिण एशिया के कई देशों ने भाग लिया था. इसमें सबका सपना था कि, वह इसे जीतकर अपने देश का नाम रोशन करें.
ALSO READ : उत्तराखंड: गौरीकुंड में हेलीकाप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत
चैंपियनशिप में इन देशों ने लिया था भाग…
बता दें कि, भूटान की राजधानी में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान – के एथलीटों ने भाग लिया.यह प्रतियोगिता वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) और एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन (ABPF) के अंतर्गत आयोजित की गई थी.
ALSO READ : रवाना हुए पीएम मोदी, इन देशों कीं करेंगे यात्रा…G7 में लेंगे हिस्सा…
अधिका रियों ने जीत को बताया प्रेरणादायक
हिलांग याजिक की जीत के बाद अरुणाचल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (ABA) के अध्यक्ष नबाम टूना ने हिलांग की उपलब्धि को “न केवल व्यक्तिगत सफलता, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रेरणादायक उपलब्धि” बताया. उन्होंने कहा कि याजिक की यह सफलता आने वाले समय में नॉर्थ ईस्ट (पूर्वोत्तर भारत) के युवाओं को बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित करेगी.