उदयपुर हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी, भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी सख्त कार्रवाई

0

बीते मंगलवार यानि 28 जून को राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा ‘पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया ‘सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है. यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.’

बता दें मृतक दर्जी कन्हैयालाल के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. अशोक गहलोत की सरकार ने मृतक के दो परिजनों को संविदा पर नौकरी और 31 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More