नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. इसी दौरान आज सुबह इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया. हमले के बाद ईरान के कई शहरों में सायरन बज गए और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. वहीं दूसरी तरफ इजराइल में तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी गई. दोनों देशों ने अपने-अपने एयर स्पेस भी बंद कर दिए हैं.
कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा…
ईरान और इजराइल युद्ध के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सरकार ने कश्मीर के उन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है, जहां शिया समुदाय की आबादी अधिक है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि शुक्रवार यानी जुमे की नमाज वाले दिन शिया आबादी वाले इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो सकता है. क्योंकि इस तनाव के बीच शिया समुदाय में भावात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न हो सकती है जिससे हिंसा हो सकती है.
ALSO READ: इंडियन आयल के कई टैंकरों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
भारत की कई उड़ानें वापस…
इजराइल की तरफ से किए गए हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ विमानों को वापस बुला लिया है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट में कोई खास असर नहीं हुआ है. इजराइल और ईरान के बीच हो रहे हमले के कारण केवल कुछ फ्लाइट को ही रद्द किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको अपनी फ्लाइट के बारे में कुछ जानना है, तो संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. सोशल मीडिया या किसी अन्य की तरफ से दी गई जानकारी पर भरोसा न करें.
ASO READ: India vs ENG: England दौरा छोड़ इंग्लैंड से लौटे गंभीर, वजह आई सामने…
पहलगाम के बाद तनाव की स्थिति…
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस घातक हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें देशी और विदेशी दोनों नागरिक शामिल थे. इस आतंकवादी हमले के बाद सरकार एक्शन में आई और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से कई आतंकवादी ठिकाने तबाह किए. इसके साथ ही पहलगाम हमले में आतंकवादियों का साथ देने वालों को भी ढूंढ निकाला. इस हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है.