यूपी में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज से पहले पुलिस का पहरा

0

बीते 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. कल यानि 17 जून को शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, साथ ही प्रशासन भी सतर्क है. बता दें पिछले शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद यूपी में हिंसा हुई थी और लोगों ने पत्‍थरबाजी की थी. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे और पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया था. सबसे ज्यादा प्रयागराज में उपद्रव के दौरान तोड़फोड़ और पत्‍थरबाजी का मामला सामने आया था. हर जिले में धर्म गुरुओं, इमामों, मुदर्रिसों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग कर माहौल को शांत रखने की अपील की है.

इन जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ

प्रदेश भर में हुई हिंसा के बाद अब शिया वक्फ बोर्ड के अधीन समस्त वक्फ मस्जिदों के मुतवल्लियो को बोर्ड के चैयरमैनों को शांति व्यवस्‍था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नमाज के बाद भीड़ जमा न हो और न ही कोई जलसा हो इसके लिए भी कड़े निर्देश हैं. चैयरमैन शिआ सेंट्रल वक्फ बोर्ड अली जैदी ने लिखित आदेश पारित करके सख्ती से लागू करने को सारे मुतवल्लियों को निर्देशित किया है. इसी के साथ पुलिस और प्रशासन भी हाईअलर्ट पर है और पूरे शहर में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है.

प्रयागराज

पुलिस और प्रशासन ने यहां पर पूरी तैयारी की है. धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील भी लोगों के लिए जारी करवाई गई है. गत शुक्रवार की तुलना में इस बार कई गुना पुलिस, होमगार्ड, पीएसी, आरएएफ और पैरा मिलिट्री बल तैनात किया गया है. संवेदनशील इलाकों में 300 की संख्या में एक्स्ट्रा CCTV कैमरे लगाए गए हैं, 04 ड्रोन कैमरों और 200 वीडियो ग्राफरों की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. रात में शहर और देहात के तमाम होटलों, सरायों, ढाबों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों, स्कूलों, मदरसों के आसपास पुलिस पीएसी बल सघन चेकिंग करेगा. इसी के साथ अपराधिक तत्वों की जानकारी देने के लिए 112 नंबर के साथ ही 9454402863 और 9454400248 नंबर भी जारी किया गया है.

वाराणसी

शहर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च. पुलिस बल अलर्ट पर है. लोगों से शांति व कानून व्यवस्‍था बनाए रखने की अपील की गई है. पूरे शहर में आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं.

मेरठ

मेरठ में भी हाई अलर्ट है. पुलिस ने शहर भर में गुरुवार को भी फ्लैग मार्च निकाला. हापुड़ अड्डा, घंटाघर, जली कोठी, सोतीगंज में फ्लैग मार्च निकाला गया है. अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह होने के साथ ही सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है. भारी पुलिस बल पूरे शहर में तैनात है.

फिरोजाबाद

प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की मीटिंग कर शांति व्यवस्‍था बनाए रखने की अपील की है. शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पूरे शहर में तैनात रहेगा. गौरतलब है कि 10 जून को फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के बाद जमकर हंगामा हुआ था.

अयोध्या

जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को शहर में रूट मार्च निकाला गया. आईजी केपी सिंह, डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने पुलिस बल के साथ मार्च किया. सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की गई. वहीं जनपद में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

उन्नाव

जुमे की नमाज पर उन्नाव में भी हाई अलर्ट है. एलआईयू और आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्‍था बनाए रखने की अपील की है. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी. साथ ही जामा मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात की गई है.

प्रतापगढ़

प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्‍था बनवाए रखने की अपील की है. सभी 23 थानों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जिले को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है.

गोंडा

संवेदनशील इलाकों में कमिश्नर और डीआईजी ने गश्त की है. पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी टीम के साथ लगातार फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं, राहगीरों और दुकानदारों से की बातचीत. नमाज के बाद लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की गई है.

कासगंज

जिला अलर्ट पर है. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सड़कों पर उतकर मार्च कर रहे हैं और लोगों से शांति व्यवस्‍था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.

रायबरेली

जिला प्रशासन व पुलिस हाई अलर्ट पर है. धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही पुलिस अधिकारी शहर में मार्च कर रहे हैं. कहारों के अड्डा, किला बाजार, गुलाब रोड, खिन्नी तल्ला सहित एक दर्जन मोहल्लों में किया मार्च किया गया. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More