दिल्ली – NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना…

विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

0

राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा में आज शुक्रवार को एक बार फिर जमकर बारिश हुई. तीन बजे से जारी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है, इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ जलजमाव के कारण सडकों पर वाहन रेंगते हुए वहां दिखाई दिए. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…

गौरतलब है कि दिल्ली में तीन बजे के बाद हुई बारिश के अगले कुछ घंटों में भरी बारिशः को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी दिल्ली समेत गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम में अगले कुछ घंटों के लिए ज्यादा बारिश हो सकती है.

भारी बारिश से यातायात प्रभावित…

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ महीने से हो रही भारी बारिश से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली के कई पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों की सड़कें लबालब भरी हुई हैं और वाहन किसी तरह रेंगते नजर आए.

दिल्ली में अगले दिनों के लिए येलो अलर्ट…

IMD के अनुसार, आगामी दिनों में मौसम का यही रुख बना रहेगा. आने वाले 5 दिनों में 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 12 और 13 अगस्त के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, इन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे, तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेने का अनुमान है. 14 अगस्त को मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है, और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

.

ALSO READ  CM योगी ने किया ‘काकोरी एक्शन ट्रेन‘ शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन

लखनऊ में बारिश जारी…

इधर, यूपी में मानसून का प्रभाव अब पूरी तरह से दिखने लगा है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. आज लखनऊ में ठीक-ठाक बारिश हुई, जिससे शहर का मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को करीब दो दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

ALSO READ : वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श के लिए गठित होगी JPC, सरकार और विपक्ष से शामिल होंगे 21 सांसद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More