यूपी में गर्मी का प्रकोप, 5 दिनों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट…

UP WEATHER: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच IMD ने पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार के अलावा अगले पांच दिनों के लिए आंधी तूफान के साथ हीट वेब की चेतावनी जारी की है.

24 मई तक के लिए अलर्ट जारी…

बता दें कि, IMD ने कल से लगातार 24 मई तक लगातार पूर्वी यूपी में बारिश आंधी- तूफान तांडव मचाने की चेतावनी दी है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है.

ALSO READ : बिहार में उलटफेर, प्रशांत किशोर के साथ आए RCP सिंह

इन जिलों में आंधी- तूफ़ान की चेतावनी…

मौसम विभाग के मुताबिक, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में कल से 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश की बात कही है. कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकता है.

ALSO READ : BSP में आकाश आनंद की वापसी, बढ़ा कद और पद…

मौसम सुहाना रहने की संभावना…

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात का तापमान सामान्य से करीब 0.5 डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा. रविवार से लेकर बुधवार तक आसमान में बादल मौजूद रहने की संभावना है.