मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 जुलाई तक स्थगित

0

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई. बहस सुनने के बाद जज ने मामले की सुनवाई 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है. बहस के दौरान जुबैर की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के ट्वीट करने के कुछ ही घंटों के अंदर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी.

दिल्ली पुलिस के वकील ने इस मामले में बहस करने के लिए समय मांगा और कोर्ट से मामले की सुनवाई 14 जुलाई को करने का आग्रह किया.

Mohammed Zubair: जानिए कौन हैं मोहम्मद जुबैर, जिनके खिलाफ हाई कोर्ट ने FIR  रद्द करने से किया इनकार - know who is mohammad zubair against whom high  court refused to quash the

जुबैर की वकील वृंदा ग्रोवर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मामले को दो दिन के लिए टालना अन्याय है. उन्होंने कहा कि संभव हो तो मामले को कल तक के लिए स्थगित कर दिया जाए. हालांकि, कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो दिन टालते हुए अगली सुनवाई 14 जुलाई को तय की है.

बता दें जुबैर धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है. यह मामला साल 2018 में उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट पर आधारित है. इस ट्वीट में साल 1980 के दशक की एक फिल्म ‘किसी से ना कहना’ का स्क्रीनशॉट शेयर किया था.

Image

जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 17 जून को हिंदूफोबिया ट्वीट और संतों के अपमान तथा विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More