अचानक बलरामपुर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मचा हडकंप

0
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शनिवार को बलरामपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की एमरजेंसी में अचानक मंत्री के पहुँचने की सूचना मिलते ही खलबली मच गई। आनन फानन में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मंत्री के पास पहुंचे और उन्हें एमरजेंसी, ओपीडी सहित हर वार्ड का निरीक्षण करवाया।
अस्पताल का किया मुआयना 
मंत्री ने पूरे अस्पताल का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री अस्पताल में साफ सफाई देख खुश हुए। उन्होंने कहा अस्पताल में बेहतर तरीके से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। लेकिन बलरामपुर अस्पताल में 150वां स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस एमआरआई भवन का शिलान्यास किया था।
जब विफर पड़े मंत्री 
उसे देखकर मंत्री बिफर पड़े। मुख्यमंत्री के शिलान्यास के करीब 7 महीने बाद भी भवन का निर्माण शुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया तो मंत्री भड़क गए। इसे लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है और जिम्मेदार कार्यदाई संस्था को तलब किया है।
स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि पूरे हॉस्पिटल में वार्ड, इमरजेंसी से लेकर ओपीडी से लेकर जितने वार्ड बने हुए हैं। अलग-अलग जो इनके डिपार्टमेंट है। हर एक वर्ड में जाकर उन्होंने निरीक्षण किया।  यहाँ जो भी सुविधाएं व्यवस्थाएं थी वह सही पाई गई। उन्होंने बताया कि कुछ डिपार्टमेंट में मशीनें कम पाई गई हैं।
सप्लाई कम होने से दवाओं में कमी  
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉरपोरेशन के द्वारा दवाओं की सप्लाई कम होने से दवाओं की कमी है। उसको हमें ठीक करना है। अन्यथा लगभग सारी सुविधाएं व्यवस्थाएं ठीक है। काफी अच्छे उसके परिणाम भी आ रहे हैं।
सुविधाएँ बेहतर करने पर कार्य जारी 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। क्योंकि यूपी में बहुत बड़ी आबादी है और लखनऊ के सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया अस्पताल काफी अच्छे अस्पताल हैं। लेकिन इन अस्पतालों में दवाइयों में कमी मेडिकल कॉरपोरेशन के गठन होने के बाद आ रही हैं। 
इस बारे में समीक्षा की जा चुकी है और पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमआरआई भवन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है इसे लेकर संस्था को तलब किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More