हाथरस कांड : मार्कशीट से हुआ नया खुलासा, गैंगरेप-मर्डर का आरोपी निकला नाबालिग
हाथरस गैंगरेप मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। 19 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों में एक नाबालिग है। आरोपियों से सीबीआई की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। इसकी पुष्टि खुद पुलिस अधिकारी ने की है।
बता दें कि हाथरस कांड में सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को सीबीआई टीम ने आरोपियों से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।
आरोपी की मार्कशीट से हुआ बड़ा खुलासा-
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक नाबालिग है। परिजनों ने सीबीआई टीम को मार्कशीट दिखाई थी। इसमें आरोपी की जन्मतिथि 2 दिसंबर 2002 लिखी हुई है।
चारों आरोपियों के परिजनों से सीबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान सभी के परिवारों ने दावा किया था कि आरोपियों को फंसाया जा रहा है।
हर आरोपी से अलग-अलग हुई पूछताछ-
अलीगढ़ जिला कारागार में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआई की छह सदस्यीय टीम सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंची। जेल अधिकारी ने बताया, ‘प्रत्येक आरोपी से अलग से पूछताछ के बाद सीबीआई टीम साढ़े 7 बजे यहां से रवाना हुई।’
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: CBI जांच के चलते किसान की फसल बर्बाद, मांगा मुआवजा
यह भी पढ़ें: यूपी के एक और बालगृह में हो रहा था बच्चे के साथ यौन शोषण, गिरफ्तार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]