ज्ञानवापी मामला: हिंदू पक्ष के वकील पर लगा मुस्लिम पक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप

0

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विशेन ने हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन पर मुस्लिम पक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. साथ ही मंगलवार को जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर वकील विष्णु शंकर जैन पर केस समाप्त करवाने का आरोप लगाया. विशेन ने कहा ‘जैन स्टेट कौंसिल के सदस्य हैं. वह एक सरकारी अधिवक्ता होने के बावजूद सरकार के खिलाफ केस लड़ रहे हैं.’ बता दें जितेंद्र सिंह विशेन पांच वादियों में से एक राखी सिंह के चाचा हैं.

Jitender Singh Vishen (@JitenderSVishen) / Twitter

जितेंद्र सिंह विशेन ने आरोप लगाया कि विष्णु जैन इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर के अधिकृत सदस्य हैं. सेंटर के कहने पर विष्णु जैन की ओर से इस प्रकरण में वकालतनामा दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष वकील विष्णु जैन को आधार बनाकर केस को खत्म करवा सकता है. केस समाप्त न हो इसलिए जिला जज की अदालत में आज प्रार्थना पत्र दिया है. यह भी आरोप लगाया कि केस को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है.

माँ श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी प्रकरण का मुकदमा खारिज कराने पर तुले हैं विष्णु  जैन: विसेन

जितेंद्र सिंह विशेन ने कहा कि इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर की संरक्षक सोनिया गांधी हैं. उस शख्स का नाम तो नहीं खोलूंगा, लेकिन उनका मेंबरशिप नंबर-1289 है. उस शख्स ने पूरी तरह से विष्णु शंकर जैन को अपनी कठपुतली बना रखा है. इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर ने ज्ञानवापी मामले को हाईजैक कर लिया है.

शिवलिंग और फव्वारे का फर्क जानते हैं हम...', मुस्लिम पक्ष की दलीलों पर वकील विष्णु  जैन का बड़ा बयान | NewsTrack Hindi 1

जितेंद्र सिंह विशेन ने सवाल किया कि वकील विष्णु शंकर जैन ने 26 मई, 2022 को मां शृंगार गौरी मामले की वादिनी मंजू व्यास, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक के हस्ताक्षर से कोर्ट में वकालतनामा पेश किया. इसमें शृंगार गौरी मामले की अहम वादिनी राखी सिंह नहीं शामिल थीं. उससे पहले उन्होंने कभी वकालतनामा नहीं दाखिल किया था.

जितेंद्र सिंह विशेन ने कहा विष्णु शंकर जैन ने राज्य के खिलाफ कैसे वकालतनामा पेश किया, जबकि वही सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के वकील हैं. जो स्टेट का वकील है, वह उसी के खिलाफ मुकदमे में अपना वकालतनामा दाखिल नहीं कर सकता है. इसी आधार पर मुस्लिम पक्ष हमारे दावे और तर्कों को खारिज करा देगा. इस तरह से वकील विष्णु शंकर जैन साजिश रचकर हमारा दावा खत्म कराने पर तुले हैं. वकालतनामा उन्होंने इसीलिए लगाया ताकि हमारा मुकदमा आसानी से खारिज हो जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More