IPL 2025: IPL सीजन 2025 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है साथ ही प्लेऑफ के लिए 4 टीमें भी तय हो गई है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीँ, अब टॉप-2 में रहने की जंग तेज हो गई है, जिसमें आरसीबी और पंजाब किंग्स के पास बड़ा मौका है.
प्लेऑफ से पहले बड़ा खेल…
बता दें कि IPL 2025 सीजन में प्लेऑफ से पहले बड़ा खेल हो गया है. लीग स्टेज पॉइंट टेबल की बात करें तो गुजरात 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीँ, RCB और Punjab 8 मैच जीतकर 17 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस 8 जीत और 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
Also READ : यूपी में आंधी- बारिश का तांडव, 50 से अधिक मौतें…
टॉप में रहने के बाद GT को बड़ा झटका…
बता दें कि गुजरात को टॉप में रहने के बाद भी बड़ा झटका लगा हैvक्यूंकि कल उसे लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद गुजरात को अब टॉप 2 में रहना मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि गुजरात के पास अब एक ही मैच बचा है ऐसी में उसके 20 अंक हो सकते हैं.
Also READ : यूपी में आंधी- बारिश का तांडव, 50 से अधिक मौतें…
इन टीमों की हुई चांदी…
कहने का मतलब है कि गुजरात के लखनऊ से मिली हार के बाद अब RCB और PUNJAB की चांदी हो गई है. क्यूंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लीग स्टेज में 2-2 मैच बचे हुए हैं. अगर ये दोनों टीमें अपने बचे हुए मैच जीत लेती हैं तो लीग स्टेज को 21-21 अंकों के साथ खत्म कर सकती हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बचे हुए 2 मैच हैदराबाद और लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलने हैं. वहीं, पंजाब को दिल्ली और मुंबई का सामना करना है. दूसरी ओर मुंबई की टीम ज्यादा से ज्यादा 18 अंकों तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में उसका टॉप-2 में खत्म करना थोड़ा मुश्किल है.