गुजरात: दंगे के आरोपी नवनिर्वाचित विधायक सहित 7 अन्य हुए गिरफ्तार

0

गुजरात विधानसभा में एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायक कंधाल जडेजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने पोरबंदर जिले में कथित तौर पर दंगा करवाया और एक पुलिस अधिकारी की पिटाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में राकांपा (एनसीपी) से जीतने वाले जडेजा एकमात्र विधायक हैं।

Also Read: सेक्स के लिए आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की लड़कियों को गुलाम बनाकर रखता था ये बाबा

पोरबंदर में रानावाव पुलिस थाने में दंगा किया था
पुलिस अधीक्षक शोभा भुटादा ने कहा कि ‘गॉडमदर’ एवं दिवंगत संतोखबेन जडेजा के विधायक पुत्र और सात अन्य को पोरबंदर में रानावाव पुलिस थाने में दंगा करने, एक अधिकारी की पिटाई करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। कंधाल जडेजा, उनके दो भाई- करन जडेजा और कना जडेजा तथा करीब एक दर्जन अन्य लोग रानावाव पुलिस थाने में कल सुबह करीब पांच बजे कथित तौर पर जबरन घुसे। उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सामत गोगान की पिटाई की, जो उनके और अन्य के हमले के डर से वहां पनाह लिए हुए थे।

Also Read: बिहार बंद करने उतरे लालू के बेटे, एंबुलेंस रोकने से महिला की मौत

विधानसभा चुनाव के कुछ मुद्दों को लेकर गोगान से नाराज
रानावाव पुलिस थाना निरीक्षक एनडी परमार ने बताया, ‘आरोपी ने गोगान और वहां मौजूद पुलिस थाना अधिकारी की पिटाई की।  इसके बाद उन्होंने हंगामा किया और पुलिस थाने में रखे एक टेलीफोन को क्षतिग्रस्त कर दिया। ’ परमार ने बताया कि जडेजा हालिया विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर गोगान से नाराज थे और उनकी तलाश कर रहे थे।  उस वक्त गोगान ने पुलिस थाने में पनाह ले रखी थी।  उन्होंने बताया कि गोगान ने कथित तौर पर जडेजा की इच्छा के खिलाफ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन बाद में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।

Also Read: विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राज्य सभा में चुप रह गए सचिन तेंदुलकर

कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज

हालांकि, यह बात खत्म नहीं हुई, बल्कि हमले तक जा पहुंची। जडेजा और अन्य पर आईपीसी की धारा 143 ( गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 147 (दंगा करना), 504 ( इरादतन अपमान करना), 427 ( छोटी मोटी नुकसान पहुंचाना), 332 ( लोक सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए चोट पहुंचाना) और 186 ( लोकसेवक को रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साभार: (NDTV इंडिया )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More