सिंगरौलीः भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सिंगरौली स्थित मध्य प्रदेश टूरिज्म के प्रतिष्ठित होटल ग्रैंड अगस्त्य का भन्य उद्घाटन फीता काटकर किया. इसके पूर्व माननीय मंत्री के श्रृंगी ऋषि की तपस्थली सिंगरौली में पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत, वंदन व अभिनंदन ग्रैंड अगस्त्य परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया. इस नए प्रतिष्ठान की शुरुआत के लिए कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपनी शुभकामनाएं दी.
इनकी रही खास उपस्थिति
प्रतिष्ठान के उद्घाटन व स्वागत के इस अप्रतिम क्षण में जिले के सांसद, मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री संग सभी विधायक, रमापति जायसवाल प्रदेश सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा मध्य प्रदेश, अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की लिस्ट में शशि थरूर का नाम, बढ़ने लगी कांग्रेस की बीपी
मंत्री ने संचालकों को सराहा
गणमान्य लोगों के साथ पारिवारिक वातावरण में अपना महत्वपूर्ण समय बिताकर कैबिनेट मंत्री ने ग्रैंड अगस्त्य के संचालकों का धन्यवाद किया. इस मौके पर संचालक बंधु राकेश अहलावत, अशोक पूनिया एवं चड्ढा जी ने मंत्री प्रतिष्ठान के आगमन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित कर उनका आभार व्यक्त किया. इसके अलावा मंत्री प्रह्लाद पटेल जिले में आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल हुए.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)