महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

25 सितम्बर को ‘‘त्रिवेणी संगम’’ थीम पर होगा 46वां दीक्षांत समारोह, आर.के. त्यागी होंगे मुख्य अतिथि

0

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय का 46वां दीक्षांत समारोह 25 सितम्बर बुधवार को गांधी अध्ययनपीठ सभागार में होगा. समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया के सीएमडी. आर.के. त्यागी होंगे. कुलपति ने बताया कि इस बार का दीक्षांत समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडर जी के विचारों पर आधारित ‘‘त्रिवेणी संगम’’ थीम पर होगा, क्योंकि महात्मा गांधी और काशी विद्यापीठ हमेशा अहिंसा, सामाजिक समरसता एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक संसाधनों की पहुंच के विचारों की हितैषी रही है. राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त के त्याग के कारण यह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तत्कालीन भारत में एक स्ववित्तपोषित संस्था के रूप में खड़ी हुई.

Also Read: वाराणसी: युवक ने पहडिया तालाब में कूदकर दे दी जान, 23 मई को हुई थी शादी

स्मारिका का होगा विमोचन

डॉ. भगवानदास केन्द्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडर जी के विचारों पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी होगा. दीक्षांत समारोह में स्नातक के 7 (2 छात्र एवं 5 छात्राएं), स्नातकोत्तर के 9 (3 छात्र एवं 6 छात्राएं) पाठ्यक्रम में गोल्ड मेडल मिलेगा. 2 उत्कृष्ट खिलड़ी (सौरभ कुमार यादव- किक बॉक्सिंग एवं आकांक्षा वर्मा- कराटे) को मेडल दिया जायेगा. वहीं स्नातक के 78196 (41474 छात्र एवं 36722 छात्राएं), स्नातकोत्तर के 19056 (5577 छात्र एवं 13479 छात्राएं), पी-एच.डी के 98 (53 छात्र एवं 45 छात्राएं) छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी. इस तरह स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के कुल 97,350 में 47,104 छात्र एवं 50246 छात्राओं को उपाधियां दी जायेंगी.

कैबिनेट और राज्यमंत्री भी होंगे समारोह में शामिल

कुलपति प्रो. त्यागी ने बताया कि 46वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ श्रीमती आनन्दीबेन पटेल करेंगी. वहीं, मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली के सी.एम.डी. आर.के. त्यागी होंगे. अति विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार होंगी. दीक्षांत समारोह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रसारण होगा।

आंगनबाड़ी केंदों को दिये जाएंगे 200 किट्स

कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों को 200 किट्स भी दिये जाएंगे, जिसमें 100 किट्स विश्वविद्यालय और 100 किट्स सोनभद्र के जिलाधिकारी देंगे. साथ ही वाराणसी एवं सोनभद्र जिले की टॉप थ्री आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित भी किया जायेगा. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा वाराणसी जिले के पांच गांवों के प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता के 36 विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

सभी विभागों में होंगे काव्य पाठ एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 46वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दीक्षोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत विश्वविद्यालय के विभागों में 20 सितम्बर से 23 सितम्बर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता, ‘‘गांधी जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी’’ पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई. जबकि ललित कला विभाग में चित्रकला कार्यशाला एवं मंच कला विभाग में लोक गीत व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं, 24 सितम्बर को सभी विभागों में काव्य पाठ एवं देशभक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि 25 सितम्बर को गांधी अध्ययनपीठ सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More