इस महीने के अंत तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का अब तक 97 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है पूरा

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर लगातार काम तेजी से हो रहा है. इस माह के अंत तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर आवागमन की पूर्ण सुविधा शुरू करने की तैयारी है. जून के पहले सप्ताह तक इस एक्सप्रेस-वे का 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा.

Also Read : पीएम मोदी की सभा में 50 हजार किसानों को जुटाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ हुआ है, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा. 91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) है. इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा. साथ ही साथ संबन्धित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे को और निकट लाने में मदद करेगा. यूपी एक्साप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 जून तक अद्यतन जानकारी के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्संप्रेस-वे का 97 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मेन कैरिजवे में क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसद, मिट्टी का काम 100 फीसद पूरा कराया गया है. एक्सप्रेस-वे पर कुल प्रस्तावित 341 संरचनाओं में से 337 बन चुके हैं. अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है.

गोरखपुर के कमिश्नर ने परियोजना को अविलंब पूरा करने का दिया निर्देश

दो दिन पूर्व गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए इस माह के अंत तक लिंक एक्सप्रेस-वे का काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा. इसके अलावा दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद लोग ले सकेंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

ईंधन के साथ ही समय की होगी बचत, बेहतर होगा पर्यावरण

एक्सप्रेस-वे से वाहनों के ईंधन की खपत में बचत होगी. साथ ही समय की बचत एवं पर्यावरणीय प्रदूषण पर नियंत्रण भी संभव हो सकेगा. इस एक्सप्रेस-वे से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा. एक्सप्रेस-वे से अच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों और कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर सहायक होगा. एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ योगी सरकार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बना रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More