Weather: प्रदेश में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के बीच एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार इस गर्मी से लोगों को जल्द ही रहर मिलने वाली है क्यों कि प्रदेश में 48 घंटे के बाद झमाझम बारिश होने की संभावना है. यह अलग बात है कि यूपी के कुछ जिलों में रहने वाले लोगों को अभी बरसात का इंतजार करने के साथ-साथ लू यानी गरम हवाओं के धपेड़ें सहने पड़ रहे हैं.
दिल्ली NCR में बरस रही आग…
बता दें कि इस समय दिल्ली- NCR में गर्मी नहीं आग बरस रही है. हालात यह है कि लोग लू और उमस के चलते घरों में दुबके हुए हैं. लोग गर्मी से बेहद परेशान हो चुके हैं गर्मी इतनी है कि अस्पताल में रोगियों की संख्या में भी हैरान कर देने वाला इजाफा हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने अच्छे संकेत दिए हैं. उम्मीद है कि 15 जून से यूपी के कई इलाकों में लोगों को गरम हवाओं यानी लू से निजात मिलेगी. 16 जून से पश्चिमी यूपी में बरसात होने के आसार है.
इन जिलों में बरसात की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के जिन जिलों में बरसात की उम्मीद है उसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से सटे यूपी के शहर सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलदंशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और कुछ एनसीआर क्षेत्र में 16 जून को बरसात होने की उम्मीद है.
ALSO READ : इस थीम के साथ आज मनाया जा रहा वर्ल्ड ब्लड डोनर डे
आसमान में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक 16-17 जून 2025 को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच रहेगा. इसके अलावा 18-19 जून 2025 को भी बारिश की संभावना होगी. इन दोनों दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ALSO READ: Israel-Iran: वर्ल्ड वॉर 3 की ओर बढ़ेगी दुनिया?… इन देशों के रुख से होगा तय…
गर्मी में होगा ठंडक का अहसास…
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 14 जून 2025 को दिल्ली NCR, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की ठंडक बढ़ने लगेगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री से घटकर 29 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं 15 जून 2025 को इसमें और गिरावट होगी. इस दौरान अधिकतम तापामन 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक होगा. इन दिनों के लिए बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का भी अनुमान लगाया गया है.