नई दिल्ली: 19 मार्च को सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बना लिया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹326 बढ़कर ₹88,680 हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले मंगलवार को इसकी कीमत ₹88,354 थी. वहीं, चांदी ₹152 की गिरावट के साथ ₹1,00,248 प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले मंगलवार को यह ₹1,00,400 प्रति किलो के अपने ऑलटाइम हाई पर थी.
सोने की कीमतों में उछाल के कारण
1. जियो-पॉलिटिकल टेंशन: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी है.
2. कमजोर रुपया: डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर होने से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
3. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं.
ALSO READ: टीबी मुक्त भारत अभियान: देश के सभी जिलों में टीबी उपचार केंद्र स्थापित
92 हजार तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, इस साल सोने की कीमत ₹92,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के अनुसार, चांदी साल के अंत तक ₹1,08,000 प्रति किलो तक जा सकती है.
ALSO READ: रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को गले लगा सकते हैं पीएम मोदी, शशि थरूर ने की सराहना
सर्टिफाइड गोल्ड खरीदने की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना खरीदते समय हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही लें. सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) होता है, जिससे उसकी शुद्धता की पुष्टि की जा सकती है. यह नंबर सोने की शुद्धता और कैरेट की पुष्टि करता है. खरीदने से पहले इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन जैसी विश्वसनीय सोर्सेज से सोने की कीमत क्रॉस-चेक करें, क्योंकि 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के भाव अलग-अलग होते हैं. 24 कैरेट सबसे शुद्ध होता है, लेकिन ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट या उससे कम का सोना इस्तेमाल किया जाता है.