Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, करें फटाफट खरीदारी, देखें क्या है ताजा भाव

0

इस सीजन शादियों में करना चाहते हैं सोने-चांदी की खरीदारी तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा मौका है आप इसमें अपना निवेश अवश्य करें। आपको यह भी जानना जरुरी है कि अभी सरफरा मार्किट में इसका दाम क्या चल रहा है तो आइए जानते है।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

इस दौरान चांदी की कीमत भी 798 रुपये लुढ़ककर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 185 रुपये नुकसान के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट…

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रह गई।

देश के महानगरों में सोने का रेट…

-दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

-मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

-चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

-कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,350 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है। 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने में किया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है।

गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले गए…

गौरतलब है कि शेयर बाजारों में तेजी का लाभ उठाने के लिए निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से जनवरी में 199 करोड़ रुपये की निकासी की। एम्फी (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ से दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपये और नवंबर में 195 करोड़ रुपये की निकासी की

Also  Read: RBI ने इन पांच बैंको पर लगाया प्रतिबंध, कहीं इनमें आपका बैंक तो शामिल नहीं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More