नैनीताल जाना अब होगा महंगा, जेब पर असर डालेंगे नए नियम

नैनीताल जाना अब होगा महंगा

उत्तराखंड की प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल में घूमना अब पहले से महंगा हो गया है. हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका ने शहर में प्रवेश के लिए शुल्क 120 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. वहीं, कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब हर दिन 500 रुपये देने होंगे. यह निर्णय उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद लिया गया है जिसमें नगर पालिका को पार्किंग और चुंगी का संचालन स्वयं करने का निर्देश दिया गया था.

कैश देने पर शुल्क और ज्यादा

नगर पालिका की विशेष बोर्ड बैठक में तय हुआ कि ऑनलाइन भुगतान करने वाले पर्यटकों से 300 रुपये और कैश में भुगतान करने पर 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा. बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि कार पार्किंग की फीस 500 रुपये रहेगी.

ALSO READ: दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू, 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज

बाइक और टैक्सी चालकों पर भी असर

बाइक से नैनीताल आने वाले पर्यटकों से 100 रुपये का टोल टैक्स वसूला जाएगा. टैक्सी बाइकों के लिए सालाना शुल्क 1300 रुपये तय किया गया है. वहीं, शहर के स्थानीय लोगों से प्रति चक्कर 200 रुपये और सालाना पास के लिए 800 रुपये वसूले जाएंगे. नगर निगम कार्यालयों में आने वाले लोगों को दस्तावेज सत्यापन के बाद 5000 रुपये में सालाना पास जारी किया जाएगा.

आर्थिक सुधार के लिए कड़े कदम

नगर पालिका ने अवैध होटलों और होमस्टे के खिलाफ भी मोर्चा खोलने की तैयारी की है. इनसे संपत्ति कर, सफाई कर सहित अन्य कर वसूले जाएंगे, जिससे पालिका की आर्थिक स्थिति को मजबूती दी जा सके.

पर्यटन पर पड़ सकता है असर

नए शुल्कों और बढ़े हुए खर्च के कारण नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, जिससे पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है.