27 मई से फिर उड़ान भरेगा Go First Airline, विमानों के लिए शुरू की खास ट्रेनिंग क्लास

0

लखनऊ : इंडियन एविएशन सेक्टर पिछले कई दिनों से मुश्किल हालातों से गुजर रहा है। 3 मई को गो फर्स्ट एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित किया था। जिसके बाद गो फर्स्ट एयरलाइन्स की उड़ाने रद्द कर दी गई थीं। कंपनी ने दिवालिया होने का कारण फंडिंग में कमी और खराब इंजन सप्लाई होना बताया था। फिलहाल खबर आ रही है कि गो फर्स्ट एयरलाइन फिर से उड़ाने भरने की तैयारी में है। गो फर्स्ट एयरलाइन की मदद करने के लिए अब सिविल एविएशन मंत्री ने उनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सिविल एविएशन मंत्री ने कहा कि DGCA एविएशन की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। एयरलाइन 27 मई से एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है। दोबारा फ्लाइट सर्विस शुरू करने से पहले एयरलाइन ने विमानों के लिए खास ट्रेनिंग क्लास शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए पायलटों मेमो भेजा गया है।

Go First की मदद करेगा DGCA

सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन के डूबने के बाद कहा कि DGCA एयरलाइन की हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कंपनी का यूं डूब जाना डोमेस्टिक एयरलाइन्स के लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि, हर एयरलाइन को अपना मैनजेमेंट खुद करना चाहिए लेकिन फिर भी अगर उन्हें जरुरत है DGCA से जो बल पड़ेगा वो मदद वो करने को तैयार है।

कैंसिल टिकट का जल्द करेगी भुगतान – Go First

बता दें, Go first की सभी फ्लाइट्स को 26 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने भरोसा जताया है कि वो फिर से उड़ान भरेगी। Go First एयरलाइन का कहना है कि वो खुद को खड़ा करने की कोशिश करेगी और फिर उड़ान भरेगी। इसके लिए एयरलाइन पार्टनर कंपनी से हर्जाना वापस मांगेगी और उस रकम से अपने कर्मचारियों को सैलरी और कर्जे का भुगतान करेगी। साथ ही कंपनी ने ये भी भरोसा जताया है कि कैंसिल टिकट का जल्द ही भुगतान करेगी। कंपनी ने कहा कि जल्द ही बुक की गई टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन दायर किया है। हम जल्दी ही बुकिंग बहाल करने में सक्षम होंगे।

विमानों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग क्लास

एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइंग ऑपरेशंस में लंबा गैप हो रहा है, इसलिए पायलटों को ऑनलाइन ग्राउंड रिफ्रेशर कोर्स कराने के बाद उड़ान के लिए फिर से तैयार किया जाएगा। दोबारा फ्लाइट सर्विस शुरू करने से पहले एयरलाइन ने विमानों के लिए खास ट्रेनिंग क्लास शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए पायलटों को मेमो भेजा गया है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट के पायलटों ने 3 मई से फ्लाइट नहीं उड़ाई है। हालांकि खबर सूत्रों के हवाले से लिखा गया है। कयास लगाया जा रहा है कि 27 मई से गो फर्स्ट एयरक्राफ्ट फिर से ऑपरेट कर सकती है।

क्यों दिवालिया हुआ गो फर्स्ट

एयरलाइन ने कहा कि उनके बेड़े के 50 प्रतिशत विमानों का परिचालन ठप रहा। क्योंकि उन्हें अमेरिकी फर्म प्रैट एंड व्हिटनी से आर्डर के मुताबिक इंजन नहीं मिले। एयरलाइन कंपनी ने इंजनों की आपूर्ति में बाधा और विफल हो रहे इंजनों को कारण बताया।

गो फर्स्ट ने खराब इंजन को बताया दिवालिया होने का कारण

फंड की भारी कमी के बाद गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को फिलहाल तीन दिनों के लिए रोक दिया है। नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइंस ने अमेरिकी इंजन कंपनी को इसके लिए दोषी बताया है। एयरलाइन ने कहा कि उनके बेड़े के 50 प्रतिशत विमानों का परिचालन ठप रहा। क्योंकि उन्हें अमेरिकी फर्म प्रैट एंड व्हिटनी से आर्डर के मुताबिक इंजन नहीं मिले। एयरलाइन कंपनी ने इंजनों की आपूर्ति में बाधा और विफल हो रहे इंजनों को कारण बताया। गो फर्स्ट एयरलाइन ने कहा कि अमेरिका की पीएंडडब्ल्यू इंटरनेशनल एयरो इंजन की आपूर्तियों में लगातार दिक्कतें आती रहीं। एयरलाइन ने कहा कि इंजन कंपनी पीएंडडब्ल्यू को 27 अप्रैल, 2023 तक कम से कम 10 स्पेयर लीज्ड इंजन और 10 और इंजन देने को कहा गया, लेकिन पीएंडडब्ल्यू ने आदेश का पालन नहीं किया। जिसका असर उसकी कमाई पर पड़ा है।

गो फर्स्ट के दिवालिया होने की बड़ी वजह

मगर, जर्नलिस्ट कैफे से हमारी रिपोर्ट कहती है कि गो फर्स्ट के दिवालिया होने की वजह केवल खराब इंजन का सप्लाई होना ही नहीं बल्कि कंपनी के भीतर हुए बदलवा हैं। जिसके चलते गो एयरलाइन को फंडिंग की कमी से गुजरना पड़ा।

गो फर्स्ट के दिवालिया होने की बड़ी वजह

  • एयरलाइन के मैनेंजमेंट में लगातार हो रहे बदलाव भी कंपनी की खराब होती हालात का जिम्मेदार है।
  • एयरलाइन के पास फंड की कमी रही।
  • पिछले कुछ महीनों से गो फर्स्ट के आधे विमान ही गाउंड पर रहे।
  • प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से इंजन सप्लाई में बाधा आती रही।
  • गो फर्स्ट के पास 61 विमान हैं, जबकि इंडिगो के पास 310

 

Also Read : गिलहरी हनुमान मंदिर : हिंदुओं को ड्रेस कोड जारी, मंदिर के बाहर लगा ‘नो मुस्लिम एंट्री’ पोस्टर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More