अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत पहले ही इस सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है और आज का मुकाबला चैंपियन ट्रॉफी में लय बरकरार रखने के लिए खेल जा रहा है. वहीं इन सब के बीच गिल ने वनडे का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टॉस हार कर भारत कर रही बल्लेबाजी…
बता दें कि, आज के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारा लेकिन उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. रोहित शर्मा आज एक बार फिर एक रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और उसके बाद गिल ने कोहली के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला.
वनडे में सबसे तेज 2500 रन…
बता दें कि स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया है.
ALSO READ : महाकुंभ में हादसा! नाव पलटी, 2 लापता…
हाशिम अमला का तोडा रिकॉर्ड…
बता दें कि आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए अपनी 53वीं पारी में वनडे में 2500 रन का आंकड़ा पार किया था.
ALSO READ : माघ पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, घंटों इंतजार फिर भी अटूट श्रद्धा
जबरदस्त फॉर्म में गिल…
बता दें कि इस समय गिल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पंजाब के इस बल्लेबाज ने अपने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए और रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 60 रन बनाए. तीसरे मैच में भी गिल कमाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. वह 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए.