ईडी की रेड पर BSP MP अफजाल अंसारी का योगी सरकार पर हमला, बोले- हमारी सरकार में सबका हिसाब होगा, हर चीज वापस लूंगा

0

यूपी के गाजीपुर के करण्डा में एक कार्यक्रम में बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान अफजाल अंसारी ने ईडी की छापेमारी और संपत्ति कुर्की को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अफजाल अंसारी ने कहा कि ईडी ने हम पर छापा मारा. लेकिन दिन भर की मेहनत के बाद भी कुछ नहीं मिला. सीबीआई, ईडी और आईटी एक संयुक्त टीम बना सकते हैं और आ सकते हैं. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मेरे पास सब कुछ कागज पर है, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.

अफजाल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा

‘आप सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधियों को सता रहे हैं. गाजीपुर में तोप के मुंह पर मैं ही हूं. मुझ पर लगातार गोले दागे जा रहे हैं. देखता हूं उनके गोले खत्म होते हैं या मैं. मैं दूसरी मिट्टी का बना हुआ हूं. मेरा एक उसूल और सिद्धांत है. 40 साल से मैं जुल्म, ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ रहा हूं. जहां गरीब पर अत्याचार होगा, आधी रात को गरीब के आंसू पोछता रहूंगा.’

संपत्ति कुर्की की कार्रवाई पर अफजाल अंसारी ने कहा

‘भौतिक सुख साधन मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं है. तुम खुश हो लो कि कुर्की कर अफजाल को कंगाल कर दिया. मेरी असली पूंजी गाजीपुर की गरीब जनता है, जिसे तुम्हारे बाप की सरकार भी कुर्क नहीं कर सकती. तुम्हारे बड़े-बड़े सूरमा मुझसे पंजा लड़ा चुके हैं. 2024 में ऐसी रचना होगी कि पूर्वांचल में इनको निल रिजल्ट मिलेगा.’

अफजाल अंसारी ने आगे कहा

‘मैं सारे आक्रमण झेल लूंगा, लेकिन इस जिंदगी मे घुटने नहीं टेकूंगा. जितने दिन तुम्हारी सरकार है, चाहे जितना कूद लो, सारी कार्यवाहियों के खिलाफ कोर्ट, कचहरी और कानून के जरिये लड़ूंगा. अगर हमारी सच्चाई होगी तो एक-एक चीज वापस लौटा लेंगे.’

उधर, लखनऊ पुलिस ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में देशभर में छापेमारी. आठ टीमों को पंजाब, छत्तीसगढ़ और गोवा के साथ यूपी, नई दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड भेजा गया है. अब्बास आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है.

बता दें बसपा सांसद अफजाल अंसारी बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के भाई हैं. पिछले दिनों ईडी ने दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More