गौतम गंभीर का बयान, गांगुली-धोनी से भी बड़े कप्तान विराट

0

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने घरेलू जमीन पर लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीती है। इस उपलब्धि के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतर गंभीर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। यहां तक कि उन्होंने कोहली को सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी से भी बड़ा कप्तान बताया।

‘हार से डरते नहीं विराट’-

गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर आप हार को लेकर डर जाते है तो आप कभी नहीं जीत सकते। शायद विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वो हार से डरते नहीं हैं।

बड़े कप्तान हैं विराट कोहली-

गंभीर ने विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से भी बड़ा कप्तान बताया। उन्होंने कहा, ‘विराट ने जो किया उससे टीम ने विदेशों में जीतना शुरू कर दिया है। वह ऐसे-ऐसे जोखिम लेते हैं जिन्हें लेने की क्षमता अन्य कप्तानों में नहीं है।’

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने शुरुआती चारों टेस्ट में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: खेल के मैदान से चुनावी रण तक, इन खिलाड़ियों का आज लहरेगा परचम

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के बयान पर गौतम गंभीर का तंज – ‘मैं चाहता हूं कि सूअर उड़ें’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More