गणेश चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व…

गणेश चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व...

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है, हिंदू धर्म में गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक यह उत्सव जारी रहता है. इस साल यह उत्सव शनिवार यानी 7 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 मंगलवार तक 10 दिनों तक चलने वाला है.

इस उत्सव में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना से लेकर उसे विसर्जन करने तक की परंपरा होती है. गणेश उत्सव के दौरान मूर्ति स्थापना की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, मूर्ति स्थापना मुहूर्त, मूर्ति विसर्जन की तिथि और मूर्ति स्थापना का सही नियम जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान मिलता है और गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना की करते है.

शुभ मुहूर्त और तिथि

पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को दोपहर 3:01 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को शाम 5:37 बजे समाप्त होगी. योजनानुसार, गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी.

मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 7 सितंबर को ही गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की जानी है, मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे 4 मिनट से दोपहर 1 बजे 34 मिनट तक रहेगा. इसके अनुसार मूर्ति को स्थापित करने में दो घंटे तीस मिनट का समय लगेगा.

पूजन विधि

गणपति की स्थापना करने से पहले कुछ बातें याद रखनी चाहिए, सबसे पहले घर और मंदिर साफ करें, फिर स्नान करें. पूर्व दिशा की ओर मुख कर शुद्ध आसन पर पूजन सामग्री लेकर बैठ जाएं. अब आप गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा को उत्तर या पूर्व में भी रख सकते हैं और दक्षिण पूर्व में दीपक जलाएं. गणेश जी की मूर्ति को लकड़ी के पटरे पर रखें, या गेहूं, मूंग या ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर रखें. गणेश की प्रतिमा के पूर्व में कलश रखें.

गणपति की प्रतिमा के दाएं-बाएं रिद्धि-सिद्धि भी रखें, साथ में एक सुपारी रखें.फिर इसके ऊपर जल छिड़कत हुए ऊँ पुण्डरीकाक्षाय नमः मंत्र का जाप करें, फिर गणेश जी को माथे पर तिलक लगाकर तीन बार आचमन करें. गणेश मूर्ति को स्थापित करने के बाद पंचामृत से स्नान कराएं. उन्हें वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, शमी पत्ता, पीला पुष्प और फल चढ़ाएं. गणेशजी की आरती करने के बाद अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उनसे आशीर्वाद मांगे और गणेश चतुर्थी तिथि पर शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर विधिपूर्वक पूजन करना अधिक फायदेमंद होता है.

Also Read: Horoscope 07 September 2024: मेष, कुंभ और मिथुन पर बरसेगी गणपति की कृपा…

गणेश चतुर्थी का महत्व

भगवान गणेश को सभी बाधाओं को दूर करने वाला मना जाता है, इस दिन उनकी पूजा करने से जीवन में सफलता मिलती है. गणेश चतुर्थी को नए काम शुरू करने के लिए शुभ दिन माना जाता है. भगवान गणेश को बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है, इस दिन उनकी पूजा करने से ज्ञान मिलता है. गणेश चतुर्थी के दिन लोगों ने भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना करते है. यह उत्सव लोगों को एकजुट करता है और सामाजिक एकता को बढ़ाता है. गणेश चतुर्थी पर्व को और भी महत्वपूर्ण बनाते हैं क्योंकि इसके पीछे कई मिथक हैं.