एयर स्ट्राइक को सपा नेता ने बताया फर्जी, लगाए ये आरोप
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को उनकी तेरहवीं के मौके पर भारतीय वायु ने आतंकियों को ठिकानों पर बमबारी करके तहस नहस करके बदला ले लिया।
पूरे देश में खुशी की लहर है। समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने ऐसा चौका देने वाला बयान दिया है। एयर स्ट्राइक पर सपा के पूर्व मंत्री ने सेना की कार्यवाही को झूठा बताया है।
सपा के पूर्व मंत्री ने वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर ही उठाये सवाल उठा दिए है। कहा कि भाजपा झूठ बोलने वालों की पार्टी है। भाजपा ने पाकिस्तान से बात करके खाली मकान पर बम गिरा दिया होगा। इस स्ट्राइक में कोई आतंकी नहीं मारा गया है और न ही वायुसेना ने कोई स्ट्राइक की है। पूर्व मंत्री आतंकियों की मौत की खबर को झुठला दिया।
बता दें कि इंडियन एयर फाॅर्स ने एयर स्ट्राइक करके 300 आतंकवादियों का सर्वनाश कर दिया है ।आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया है । पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
भारतीय वायुसेना ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को धवस्त कर दिया है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए।भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद हर तरफ भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)