तेलंगाना में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद एमए खान ने भी पार्टी छोड़ दी है. खान ने आजाद की तरह ही राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली है. वहीं, खान के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया. आजाद की तरह ही खान ने भी राहुल गांधी को एक नॉन सीरियस नेता करारा दिया है.
इस्तीफे के बाद एमए खान ने कहा
‘राहुल गांधी द्वारा पार्टी के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद कांग्रेस को नुकसान ही हुआ है. पार्टी के तमाम दिग्गज, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत किया, अब पार्टी छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी यह भी नहीं जानते हैं कि वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैसे व्यवहार करना है. स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला करने के अलावा अलावा कोई विकल्प नहीं था.’
Another setback for Congress as MA Khan quits party in Telangana
Read @ANI Story | https://t.co/X1oVwJJINI#Congress #resign #MAKhan #Telangana pic.twitter.com/6aWtae6htz
— ANI Digital (@ani_digital) August 27, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने खान के हवाले से कहा ‘उनके सोचने के तरीके अलग हैं, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी कार्यकर्ता से मेल नहीं खाती है.’
उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.
Election for Congress President post to be held on 17th October. Counting will be done on 19th October: Sources pic.twitter.com/OKr2lo3yIc
— ANI (@ANI) August 28, 2022
बता दें गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के 5 नेताओं ने भी समर्थन करते हुए पार्टी छोड़ दी थी. वहीं, लगातार हो रहे इस्तीफों से देश की सबसे पुरानी पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव की बड़ी लड़ाई से पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं.