फिल्म में लीड रोल का झांसा देकर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी से 4 करोड़ की ठगी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता आरुषि निशंक के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि मुंबई के दो फिल्म निर्माता मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उन्हें एक हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका देने और निवेश के नाम पर 4 करोड़ रुपये ठग लिए. इस मामले में देहरादून कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” में रोल देने का वादा

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माताओं ने आरुषि निशंक से संपर्क कर बताया कि वे “आंखों की गुस्ताखियां”नामक एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभाएंगे. उन्होंने आरुषि को भी इस फिल्म में एक अहम किरदार देने का प्रस्ताव दिया लेकिन इसके लिए 5 करोड़ रुपये के निवेश की शर्त रखी.

4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, बड़े रिटर्न का झांसा

आरुषि ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई और चार करोड़ रुपये अलग-अलग किश्तों में जमा किए. आरोपियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म से होने वाली कमाई का 20% हिस्सा उन्हें मिलेगा. साथ ही यह वादा भी किया कि अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती तो पूरी रकम 15% ब्याज सहित वापस कर दी जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिल्म बनने के बाद आरुषि की रकम तीन गुना बढ़कर वापस मिलेगी.

ALSO READ:इस मशहूर संगीतकार के स्टूडियो से 40 लाख रुपये चोरी, फरार आफिस ब्वाय पर आरोप 

9 अक्टूबर को साइन हुआ एमओयू, फिर शुरू हुई पैसों की मांग

आरुषि को यह प्रस्ताव फायदेमंद लगा और उन्होंने 9 अक्टूबर 2024 को “हिमश्री फिल्म्स” व “मिनी फिल्म्स” के बीच एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया. इसके अगले ही दिन 10 अक्टूबर को उन्होंने पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये दिए. फिर 19 नवंबर को 1 करोड़ रुपये, 27 अक्टूबर को 25 लाख रुपये,और 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपये भी दिए.

फिल्म नहीं बनी, पैसे भी नहीं लौटाए

समय बीतने के बाद भी जब फिल्म निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो आरुषि ने अपनी रकम वापस मांगी. इस पर फिल्म निर्माताओं ने बहाने बनाना शुरू कर दिया जिससे आरुषि को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में की.

देहरादून पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

इस ठगी के बाद आरुषि ने अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से देहरादून कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बॉलीवुड में धोखाधड़ी के बढ़ते मामले

यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में नए निवेशकों और कलाकारों के साथ होने वाली धोखाधड़ी का एक और उदाहरण है. कई बार नए कलाकारों को बड़े वादे करके पैसों की ठगी की जाती है लेकिन बाद में वे वादे पूरे नहीं होते. इस मामले ने बॉलीवुड में फिल्म प्रोडक्शन और निवेश से जुड़े जोखिमों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Hot this week

Holi Bhai Dooj 2025: भाई दूज आज, इन उपाय से भाई की होगी लंबी उम्र…

Bhai Dooj 2025: होली के अगले दिन बनाया जाने...

रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव सोने की...

कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय…

Karnataka: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को राज्य...

दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट

टी-20 क्रिकेट में टाई ब्रेकर के तौर पर सुपर...

एक-साथ पकड़े गए लड़का और लड़की, ग्रामीणों ने बजवा दी शहनाई

बिहार: प्रेम करना गलत नहीं, मगर उसे समाज के...

Topics

रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव सोने की...

कांग्रेस नई मुस्लिम लीग- अमित मालवीय…

Karnataka: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को राज्य...

दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट

टी-20 क्रिकेट में टाई ब्रेकर के तौर पर सुपर...

एक-साथ पकड़े गए लड़का और लड़की, ग्रामीणों ने बजवा दी शहनाई

बिहार: प्रेम करना गलत नहीं, मगर उसे समाज के...

Kanshiram jayanti: मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी

Lucknow: उत्तर प्रदेश में आज भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज...

Related Articles

Popular Categories