मानसून में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोज करें ये उपाय

Monsoon Skin Care Tips For Dry Skin: मानसून का मौसम जितना सुहावना होता है, उससे कही ज्यादा स्किन के लिए चैलेंजिंग भी होता है. जी हां, इन दिनों अगर आपकी त्वचा भी चिपचिप और कील-मुहांसों से डील कर रही है. ये बारिश वाला मौसम गर्मी से राहत तो देता ही है, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए थोड़ी मुश्किल भी होता है. दरअसल, नमी, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण पिंपल्स, चिपचिपी त्वचा और निखार में कमी कुछ आम समस्याएं हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान टिप्स को अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप इस मौसम में भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल में बताते है कुछ खास टिप्स जो स्किन केयरिंग में आपकी मदद करेगा.

Monsoon Skin Care: मानसून में स्किन का रखें खास ख्याल, 5 तरीकों से करें केयर, बना रहेगा ग्लो | 5 monsoon skin care tips will keep it healthy and shiny | Hari Bhoomi

दिन में दो बार करें क्लींजिंग

मानसून में हवा में नमी के कारण उमस भी काफी बढ़ जाती है. इससे त्वचा पर धूल, गंदगी और पसीना जमा हो जाता है, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और मुहांसे निकल सकते है. इस समस्या से बचने के लिए दिन में कम से कम दो बार सुबह और रात में सोने से पहले एक अच्छे क्लींजर से फेस वॉश जरूर करें, ताकि आपके चेहरे में ताजगी बनी रहे साथ ही आपकी स्किन काफी ग्लो भी करें.

Home Remedies For Glowing Skin : गर्मी के मौसम में रोज सोने से पहले करें ये काम, 40 की उम्र में भी दमकेगी त्वचा - News18 हिंदी

यह भी पढ़ें: ईरान का अमेरिका पर पलटवार, 36 घंटे बाद की ताबड़तोड़ बमबारी…

क्योंकि, अक्सर आपकी त्वचा मानसून में पाई जाने वाली नमी के चलते स्किन रूखी और बेजान होने लगती है. खासकर ड्राय स्किन वालों के लिए ये मानसून काफी खराब होता है. सही स्किन केयर रूटीन अपनाकर आप त्वचा को मॉइश्चराइज्ड और हेल्दी बनाए रख सकते हैं.

मानसून में चेहरे पर लगाएं गुलाब जल से बने ये 4 फेस पैक | Rose Water Face Packs for Monsoon Season in Hindi | types of rose water face packs for monsoon

मॉइश्चराइजिंग कभी न भूलें

ड्राय स्किन वालों के लिए मानसून में सबसे जरूरी है कि वह दिन में कम से कम दो बार स्किन को मॉइश्चराइज करें. नहाने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं. इसके लिए आप क्रीम-बेस्ड या ऑयल-बेस्ड मॉइश्चराइजर का चुनाव कर सकते हैं. ताकि आपका फेस बहुत ग्लोइिंग करें.

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में स्किन को रखना चाहते हैं बेदाग और ग्लोइंग, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स - how to take care of skin in monsoon follow